पूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि,बालूमाथ।झारखंड आंदोलन के प्रखर नेता और झामुमो के संस्थापक दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन पर झारखंड मुक्ति मोर्चा प्रखंड कार्यालय बालूमाथ में महागठबंधन के नेताओं द्वारा शोकसभा आयोजित की गयी।
शोकसभा की अध्यक्षता झामुमो प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप गंझू ने की।सभा में दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई और उनके संघर्षशील जीवन व आदिवासी समाज के लिए किए गए कार्यों को याद किया गया।
शोकसभा में कांग्रेस,राजद और झामुमो के कई नेता एवं जनप्रतिनिधि शामिल हुए।इनमें हाजी मोतिउर रहमान,ऐश्वर्या उरांव,रीना उरांव,अबुल मियां,आमिर हयात,मनोज यादव,श्याम सुंदर यादव,कपिलदेव उरांव,अतीक अंसारी,सरफराज अंसारी,नरेश लोहरा,लवकुश यादव,शब्बीर अंसारी सहित कई प्रमुख लोग मौजूद थे।
सभी ने कहा कि दिशोम गुरु का जाना झारखंड के लिए अपूरणीय क्षति है। उनके आदर्शों पर चलना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी। सभा का समापन संकल्प के साथ हुआ कि दिशोम गुरु के सपनों का झारखंड बनाना ही अब सबकी जिम्मेदारी होगी।