दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन पर समाहरणालय सभागार में की गयी शोकसभा आयोजित,दिवंगत आत्मा की शांति के लिए रखा गया दो मिनट का मौन 

दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन पर समाहरणालय सभागार में की गयी शोकसभा आयोजित,दिवंगत आत्मा की शांति के लिए रखा गया दो मिनट का मौन 

04 Aug 2025 |  18

 

पूर्वांचल सूर्य संवाददाता, पाकुड़। झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन पर समाहरणालय सभागार में शोकसभा आयोजित कर दिवंगत आत्मा को श्रद्धासुमन अर्पित किया गया।शोकसभा में उप विकास आयुक्त महेश कुमार संथालिया, परियोजना निदेशक, आईटीडीए अरूण कुमार एक्का, अपर समाहर्ता जेम्स सुरीन, जिला आपूर्ति पदाधिकारी अभिषेक कुमार सिंह, जिला योजना पदाधिकारी त्रिभुवन कुमार सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी अनीता पुरती समेत जिला के पदाधिकारीगण, सभी विभागों के कर्मियों ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। 

 

उप विकास आयुक्त महेश कुमार संथालिया ने कहा कि दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन का समाचार अत्यंत दुखद है। उनका योगदान सदैव अविस्मरणीय रहेगा। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें। जिले के सभी प्रखंड व अंचल कार्यालयों के कर्मियों ने भी इस दुखद घड़ी में शोकसभा आयोजित कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि अर्पित किया।

ट्रेंडिंग