पूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि,देवघर।झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री राज्यसभा सांसद दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन पर सोमवार को जिला प्रशासन द्वारा शोकसभा आयोजित कर दिवंगत आत्मा को श्रद्धासुमन अर्पित किया गया।
देवघर परिसदन सभागार में आयोजित शोकसभा में उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा समेत जिले के पदाधिकारीगण और सभी विभागों के कर्मियों ने दिवंगत आत्मा की तस्वीर पर फूल चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।
इस दौरान उपायुक्त ने नमन प्रियेश लकड़ा ने कहा कि दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन का समाचार अत्यंत दुखद है। उनका योगदान सदैव अविस्मरणीय रहेगा। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें।
मौके पर नगर आयुक्त रोहित सिन्हा, उप विकास आयुक्त पीयूष सिन्हा, अपर समाहर्ता हीरा कुमार, जिला नजारत उपसमाहर्ता शैलेश कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल भारती, जिला पंचायती राज पदाधिकारी रणबीर कुमार सिंह, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी अमर कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी, डीएमएफटी की टीम एवं संबंधित अधिकारी व कर्मी आदि उपस्थित थे।