प्रेमानंद महाराज को मिली ऐसी धमकी,खौल उठा संतों का खून,कर डाला ये ऐलान 

प्रेमानंद महाराज को मिली ऐसी धमकी,खौल उठा संतों का खून,कर डाला ये ऐलान 

03 Aug 2025 |  91

 

मथुरा।संत प्रेमानंद महाराज को लेकर सतना जिले के एक युवक ने फेसबुक पर कुछ ऐसा पोस्ट कर दिया,जिससे वृंदावन के संतों में आक्रोश पैदा हो गया है।संतों ने ऐलान कर दिया है कि धमकी देने वाले को वह छोड़ेंगे नहीं,संत प्रेमानंद ब्रज की शान हैं,संतों ने तो यहां तक कह दिया है कि उनके लिए वह पहली गोली खाने के लिए भी तैयार हैं।

 

प्रेमानंद महराज के बयान के बाद सतना के एक युवक ने फेसबुक पर धमकी भरे लहजे में लिखा कि महाराज अगर मेरे घर के बारे में बोलता तो मैं उसकी गर्दन उतार लाता। फिर चाहे प्रेमानंद हो या कोई और। इसके बारे में जब वृंदावन के संतों को जानकारी हुई तो उनमें आक्रोश फैल गया।

 

बता दें कि बीते दिनों संत प्रेमानंद महाराज ने एक बयान दिया था।संत प्रेमानंद महराज ने कहा था कि 100 में से दो चार लड़कियां ही पवित्र हैं। यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था।बयान के बाद वृंदावन के संतों ने विरोध प्रकट किया था। 

 

 
श्री कृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास के अध्यक्ष दिनेश फलाहारी ने कहा है कि महाराज ब्रज की शान हैं,उनके लिए इस तरह की भाषा कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे।रसिक संत मोहिनी बिहारी शरण का कहना है कि संत के लिए सोशल मीडिया पर ऐसे कटुवचन लिखना निश्चित तौर पर खराब है। ऐसे युवक के खिलाफ सतना पुलिस को कार्रवाई करनी चाहिए।

 

जमीन कारोबारी राजेंद्र चौहान का कहना है कि महाराज ने जो कहा, वह अपनी जगह है,लेकिन किसी को इस तरह से कहने को अधिकार नहीं है। ऐसे युवक के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

ट्रेंडिंग