शिबू सोरेन के निधन पर समाहरणालय में शोकसभा,दो मिनट का मौन रखकर दी गई श्रद्धांजलि

शिबू सोरेन के निधन पर समाहरणालय में शोकसभा,दो मिनट का मौन रखकर दी गई श्रद्धांजलि

04 Aug 2025 |  20

 

पूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि,साहिबगंज। झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री आदिवासी समाज के सर्वमान्य नेता दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन पर सोमवार को समाहरणालय स्थित सभागार में शोकसभा आयोजित की गई। इस दौरान उपायुक्त हेमन्त सती, आरक्षी अधीक्षक अमित कुमार सिंह, उप विकास आयुक्त सतीश चंद्रा, जिला खनन पदाधिकारी प्रबल गर्ग, बरहरवा एसडीपीओ नितिन खंडेलवाल, राजमहल एसडीपीओ विमलेश कुमार त्रिपाठी, साहिबगंज एसडीपीओ किशोर तिर्की, कृषि पदाधिकारी प्रमोद एक्का सहित जिले के सभी वरीय पदाधिकारी, कर्मीगण उपस्थित रहे। शोक सभा में उपस्थित सभी लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और श्रद्धासुमन अर्पित किए।

 

 शोकसभा के दौरान उपायुक्त हेमंत सती ने कहा कि दिशोम गुरु का जाना झारखंड के लिए अपूरणीय क्षति है। उन्होंने राज्य के निर्माण, सामाजिक न्याय और आदिवासी हितों के लिए जो योगदान दिया, वह सदैव स्मरणीय रहेगा।

 

 बता दें कि सभी वरीय अधिकारियों ने भी अपने विचार रखे। इसी क्रम में जिले के सभी प्रखंड कार्यालयों में भी शोकसभा का आयोजन कर दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि दी गई।

ट्रेंडिंग