पूर्व सीएम व राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन के निधन पर समाहरणालय सभागार में शोकसभा हुई आयोजित
पूर्व सीएम व राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन के निधन पर समाहरणालय सभागार में शोकसभा हुई आयोजित
04 Aug 2025 | 18
पूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि,चतरा।झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन की निधन की खबर मिलते ही समाहरणालय सभागार चतरा में एक शोकसभा आयोजित की गयी। इस अवसर पर जिला प्रशासन के सभी वरीय पदाधिकारी और कर्मी उपस्थित रहे।
शोकसभा की शुरुआत दो मिनट के मौन के साथ दिवंगत आत्मा की शांति के लिए परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना की गई। उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों ने शिबू सोरेन के द्वारा झारखंड के सामाजिक,राजनीतिक और सांस्कृतिक क्षेत्र में दिए गए योगदानों का स्मरण करते हुए गहरी संवेदना व्यक्त की गई।
शोकसभा का समापन श्रद्धांजलि स्वरूप मौन प्रार्थना के साथ किया गया।