निलंबित आईएएस अभिषेक प्रकाश के करीबी निकांत जैन पर ईडी ने कसा शिकंजा,कई ठिकानों पर छापेमारी

निलंबित आईएएस अभिषेक प्रकाश के करीबी निकांत जैन पर ईडी ने कसा शिकंजा,कई ठिकानों पर छापेमारी

07 Aug 2025 |  47

 

लखनऊ।प्रवर्तन निदेशालय (ईडी)की टीम ने गुरुवार को निकांत जैन के कई ठिकानों पर छापेमारी की है।निकांत जैन रिश्वतखोरी के मामले में निलंबित किए गए आईएएस अफसर अभिषेक प्रकाश का करीबी था।

 

निकांत जैन के लखनऊ,मेरठ और नोएडा के ठिकानों पर ईडी की टीम ने एक साथ छापेमारी की है।टीम ने लखनऊ में गोमती नगर के विशाल खंड स्थित ठिकानों पर रेड मारी है। निकांत जैन के घर से मिले दस्तावेज के बाद रेगनेट होटल के मालिक और गोल्डन ब्लॉसम के साझीदार राजेंद्र बग्गा के यहां भी ईडी का छापा पड़ा है।

 

15 मार्च को निलंबित आईएएस अभिषेक प्रकाश के करीबी निकांत जैन के खिलाफ गोमतीनगर थाने में धमकी का मकदमा दर्ज हआ था।निकांत पर अभिषेक के कहने पर सोलर संयंत्र लगाने वाले उद्योगपति से रिश्वत मांगने का आरोप लगा था।इसमें निकांत खिलाफ एसआईटी ने चार्जशीट लगायी थी।निकांत को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया था।वहीं इस मामले में 2006 बैच के आईएएस अधिकारी अभिषेक प्रकाश को इस साल मार्च में उत्तर प्रदेश सरकार ने निलंबित कर दिया था।

 

लखनऊ लखनऊ पुलिस ने कुछ दिन पहले निकांत जैन खिलाफ एक और एफआईआर दर्ज की गई थी।इंडियन बैंक से 4 करोड़ रुपए लोन घोटाले में उनके खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज कराया गया। इंडियन बेंक के मुख्य शाखा प्रबंधक ने धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया था।सरोजनीनगर स्थित एक जमीन को गिरवी रख कर चार करोड़ का लोन लिया गया था।खाता एनपीए होने पर बेंक ने रिकवरी की कार्रवाई शुरू की तो पता चला कि निकांत जैन ने बेंक वैल्यूवर की मदद से जमीन की अधिक कीमत दिखा कर लोन हासिल किया था।

ट्रेंडिंग