सांसद कालीचरण सिंह ने केंद्रीय शहरी विकास मंत्री से मुलाकात कर क्षेत्र के विकासात्मक मुद्दों पर की चर्चा
सांसद कालीचरण सिंह ने केंद्रीय शहरी विकास मंत्री से मुलाकात कर क्षेत्र के विकासात्मक मुद्दों पर की चर्चा
07 Aug 2025 | 26
पूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि,चतरा।चतरा सांसद कालीचरण सिंह ने केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास मंत्री तोखन साहू से उनके दिल्ली स्थित मंत्रालय में शिष्टाचार मुलाकात की। इस क्रम में चतरा सांसद कालीचरण सिंह ने क्षेत्र से जुड़े विभिन्न गंभीर विकासात्मक मुद्दों पर केंद्रीय मंत्री से चर्चा की और केंद्र सरकार की ओर से चल रही योजनाओं के प्रभावी रूप से क्रियान्वयन को लेकर विस्तृत वार्ता की।
भाजपा सांसद कालीचरण सिंह ने चतरा सहित पूरे लोकसभा क्षेत्र में शहरी विकास, आवास योजनाओं, सड़क, पेयजल और स्वच्छता से संबंधित परियोजनाओं के लिए केंद्र से विशेष सहयोग की मांग की।सांसद ने ग्रामीण और शहरी इलाकों में समान रूप से विकास सुनिश्चित करने की दिशा में केंद्रीय मंत्री से ठोस कदम उठाने का आग्रह किया। केंद्रीय मंत्री तोखन साहू ने सांसद कालीचरण सिंह को आश्वासन दिया कि क्षेत्र की जरूरतों के अनुसार और जनहित से जुड़े सभी मुद्दों पर प्राथमिकता से कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार का संकल्प है कि देश का कोई भी क्षेत्र विकास से वंचित न रहे और हर नागरिक को बेहतर बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं।