केकेएम कॉलेज में पूर्व सीएम शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि स्वरूप हुई मौन प्रार्थना
केकेएम कॉलेज में पूर्व सीएम शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि स्वरूप हुई मौन प्रार्थना
07 Aug 2025 | 41
पूर्वांचल सूर्य संवाददाता,पाकुड़। केकेएम कॉलेज में शांत और भावपूर्ण वातावरण में बुधवार को दोपहर 1:30 बजे पूर्व मुख्यमंत्री आदिवासी समुदाय के महान नेता दिशाेम गुरु शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए मौन प्रार्थना हुई।
कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर युगल झा के नेतृत्व में छात्र,शिक्षक और समस्त स्टाफ एकत्रित हुए और दिवंगत नेता के प्रति अपनी गहरी शोक-संवेदना और सम्मान प्रकट किया।दिशाेम गुरु शिबू सोरेन जिन्हें स्नेहपूर्वक गुरुजी कहा जाता है वे झारखंड के सामाजिक और राजनीतिक परिदृश्य के एक केंद्रीय स्तंभ रहे।दिशोम गुरु आदिवासी समुदाय के उत्थान और झारखंड राज्य के गठन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
सभा को संबोधित करते हुए प्राचार्य डॉक्टर युगल झा ने कहा कि शिबू सोरेन का निधन झारखंड ही नहीं,पूरे देश के लिए एक अपूरणीय क्षति है।युगल ने कहा कि आदिवासी समुदाय के अधिकारों के लिए उनका समर्पण और दूरदर्शी नेतृत्व आने वाली पीढ़ियों को सदैव प्रेरित करता रहेगा। हम सभी उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हैं।यह कार्यक्रम शांतिपूर्ण किंतु अत्यंत भावुक रहा, जहां कॉलेज परिवार ने एक महान नेता के जीवन और योगदान को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। सभा में प्रधान सहायक नीरज कुमार, शकुंतला कुमारी, आशीष कुमार एवं अन्य शिक्षक, कर्मचारी उपस्थित थे।