चतरा सांसद ने संसद में चिरमिरी रेल लाइन परियोजना को शीघ्र पूरा करने की उठाई मांग
चतरा सांसद ने संसद में चिरमिरी रेल लाइन परियोजना को शीघ्र पूरा करने की उठाई मांग
07 Aug 2025 | 29
पूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि,चतरा।चतरा सांसद कालीचरण सिंह ने बुधवार को लोकसभा में चिरमिरी रेल लाइन परियोजना का मुद्दा मजबूती से उठाया।सांसद ने कहा कि यह परियोजना न केवल चतरा बल्कि झारखंड,छत्तीसगढ़,महाराष्ट्र और बिहार के कई पिछड़े इलाकों के लिए विकास का अहम जरिया साबित होगी।
सांसद कालीचरण सिंह ने बताया कि इस रेल लाइन के शुरू होने से झारखंड से महाराष्ट्र की दूरी लगभग 400 किलोमीटर कम हो जाएगी,इससे यात्रा में समय और संसाधनों की बड़ी बचत होगी।साथ ही इस परियोजना के पूरा होने से क्षेत्र में व्यापार,उद्योग और रोज़गार के नए अवसर पैदा होंगे।इस परियोजना से लाखों लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव आएगा।
सांसद कालीचरण सिंह ने सदन में सरकार का ध्यान आकर्षित करते हुए बताया कि इस विषय पर उनकी माननीय रेल मंत्री से पूर्व में सकारात्मक चर्चा हो चुकी है।बावजूद इसके परियोजना की प्रगति अब तक स्पष्ट नहीं है। उन्होंने केंद्र सरकार से आग्रह किया कि इस महत्वाकांक्षी परियोजना को प्राथमिकता के आधार पर जल्द से जल्द आगे बढ़ाया जाए, ताकि क्षेत्र के लोगों को शीघ्र इसका लाभ मिल सके।