2020 से पहले गरीब था नवीन,छांगुर से दोस्ती के बाद पल भर में बदली किस्मत,UAE में खोली पांच कंपनियां, उगले राज
2020 से पहले गरीब था नवीन,छांगुर से दोस्ती के बाद पल भर में बदली किस्मत,UAE में खोली पांच कंपनियां, उगले राज
06 Aug 2025 | 68
लखनऊ।प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कस्टडी रिमांड के दौरान धर्म परिवर्तन माफिया छांगुर के करीबी नवीन उर्फ जलालुद्दीन से गहन पूछताछ शुरू की है।पूछताछ में बड़ा खुलासा हुआ है।2020 से पहले नवीन सिर्फ 5-6 लाख रुपए का रिटर्न भरता था,लेकिन छांगुर से दोस्ती के बाद उसने UAE में पांच कंपनियां खोली जिसमें करोड़ों का निवेश आया।
ईडी की प्रारंभिक जांच में यह खुलासा हुआ है कि इन कंपनियों के जरिए जुटाई गई रकम का इस्तेमाल संपत्तियां खरीदने और इस्लाम के प्रचार-प्रसार में किया गया।नवीन के यूएई बैंक खातों में मनी एक्सचेंज और अन्य विदेशी खातों से बड़ी मात्रा में रकम जमा होने की बात भी सामने आई है। अब सवाल उठ रहे हैं कि इन कंपनियों में पैसा किस स्रोत से और किन कंपनियों से आया।
ईडी इस रकम के स्रोत और जमा करने वालों की पहचान करने में जुट गई है।ईडी को शक है कि यह रकम मनी लॉन्ड्रिंग के जरिए हासिल की गई हो सकती है।नवीन की कंपनियों के लेन-देन और विदेशी खातों से जुड़े सुराग तलाशने के लिए गहन छानबीन जारी है।इस मामले में आगे की जांच से कई बड़े खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है।
बता दें कि छांगुर के अवैध धर्म परिवर्तन कराने की जांच के लिए यूपी एटीएस के साथ ही ईडी भी जुटी हुई है।अभी तक ईडी ने छांगुर,नीतू रोहरा और नवीन रोहरा से पूछताछ की है। अब ईडी उन स्रोतों का पता लगा रही है कि कहां से करोड़ों की फंडिंग हुई।