खरवार भोगता समाज विकास संघ ने मनाया नीलांबर पीतांबर शहीद दिवस,मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए हर्ष अजमेरा

खरवार भोगता समाज विकास संघ ने मनाया नीलांबर पीतांबर शहीद दिवस,मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए हर्ष अजमेरा

29 Mar 2024 |  25

 

प्रतिनिधि, हजारीबाग। गुरुवार को खरवार भोक्ता समाज विकास संघ के द्वारा शहर के नीलांबर पीतांबर चौक के समीप स्थित न्यू स्टेडियम में नीलांबर पीतांबर का शहीद दिवस समारोह मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बालदेव गंझू ने की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि समाजसेवी हर्ष अजमेरा एवं करण जायसवाल के साथ ही संघ के कई पदाधिकारी मंचासीन हुए। वहीं इस कार्यक्रम में जेपी पटेल भी मौके पर पहुंचे।कार्यक्रम की शुरुआत संघ के गणमान्य लोगों द्वारा नीलांबर पीतांबर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर की गई। तत्पश्चात दीप प्रज्वलन कर अतिथियों को बुके देकर स्वागत किया गया।

 

अपने अध्यक्षीय भाषण में बालदेव गझू ने शहीद नीलांबर पीतांबर के जीवन वृत्त पर प्रकाश डालते हुए आज के युवाओं को उनसे सीख लेते हुए राष्ट्र निर्माण में सहयोग देना चाहिए।अपने संबोधन में समाजसेवी हर्ष अजमेरा ने शहीदों को नमन करते हुए उनकी वीरता की प्रशंसा की। कहा कि जब भी स्वतंत्रता संघर्ष की चर्चा होगी नीलांबर पीतांबर की शहादत स्वर्णाक्षरों में लिखी जाएगी। कार्यक्रम को अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित किया।

 

कार्यक्रम में सचिव खुलेश्वर कुमार भोक्ता, कोषाध्यक्ष विजय सिंह भोक्ता, गौतम गंझु, धनराज सिंह भोक्ता, मालती देवी, बबिता देवी समेत सैकड़ों की संख्या में भोगता समाज के लोग मौजूद थे।

ट्रेंडिंग