जामा +2 उच्च विद्यालय में हुआ क्विज प्रतियोगिता का आयोजन

जामा +2 उच्च विद्यालय में हुआ क्विज प्रतियोगिता का आयोजन

26 Apr 2024 |  57

 

प्रतिनिधि,जामा। प्रखंड क्षेत्र के +2 उच्च विद्यालय जामा में शुक्रवार को विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर प्रधानाचार्य अजीत कुमार की अध्यक्षता में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया,जिसमें विद्यालय के विभिन्न संकायों और वर्गों के छात्र छात्राओं ने उत्साह के साथ भाग लिया।

 

क्विज प्रतियोगिता के लिए विद्यालय के शिक्षक शाकम्भरी सरिता,कुन्दन,कुमारी रश्मि शर्मा,अनामिका कुमारी,जीवन कुमार साह,नयन कुमार,साइमन सोरेन ने क्विज प्रतियोगिता के प्रश्न पत्रों को तैयार करने में बड़े ही संतुलित व सूझबूझ का परिचय दिया।विषय वस्तु से संबंधित गंभीर व प्रासंगिक प्रश्नों का सही उत्तर देते हुए वर्ग दशम के विवेक कुमार ने प्रथम, बारहवीं की छात्रा सोहागिनी मरांडी ने द्वितीय तथा दशम के छात्र विशाल कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।अंत में वरीय शिक्षक प्रबोध सोरेन के वक्तव्यों और क्विज प्रतियोगिता की  विषयवस्तु से सम्बन्धित उपयोगी पहलुओं की चर्चा की गयी। तत्पश्चात शिक्षक बुलबुल कुमार,नीरज कुमार,मृत्युंजय कुमार, शम्भु भंडारी के द्वारा प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया।

ट्रेंडिंग