वर्ल्ड डांस डे पर सोनी सब के कलाकारों ने कही ये बातें

वर्ल्ड डांस डे पर सोनी सब के कलाकारों ने कही ये बातें

26 Apr 2024 |  34

 

वरीय संवाददाता,रांची। वर्ल्ड डांस डे जिसे इंटरनेशनल डांस डे भी कहा जाता है।हर साल 29 अप्रैल को दुनिया भर में मनाया जाता है। इसका उद्देश्य कला के रूप में डांस की सुंदरता और विविधता के साथ-साथ इसके सांस्कृतिक महत्व का जश्न मनाना है। यह डांसर्स, कोरियोग्राफर्स और डांस प्रेमियों की उपलब्धियों को सम्मानित करने के मंच की तरह काम करता है।साथ ही डांस की विरासत के संरक्षण और प्रसार का समर्थन भी करता है। इस अवसर पर सोनी सब के कलाकारों ने अपनी हार्दिक शुभकामनाएं दी।

 

करुणा पांडे, आयुषी खुराना, नीता शेट्टी ने कहा कि मेरा मानना है कि डांस भावनाओं और एहसासों की परम अभिव्यक्ति है। सभी जोशीले डांसर्स को वर्ल्ड डांस डे की हार्दिक शुभकामनाएं दी।माहिर पांधी ने कहा कि भले ही मैं कोई प्रशिक्षित डांसर नहीं हूं, लेकिन पंजाबी होने के नाते मैं भांगड़ा की धुन पर स्वाभाविक रूप से थिरकने लगता हूं।

ट्रेंडिंग