जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने एमसीएमसी,मीडिया कोषांग समेत अन्य कोषांग का निरीक्षण कर लिया जायजा

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने एमसीएमसी,मीडिया कोषांग समेत अन्य कोषांग का निरीक्षण कर लिया जायजा

26 Apr 2024 |  30

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने एमसीएमसी,मीडिया कोषांग समेत अन्य कोषांग का निरीक्षण कर लिया जायजा

 

निरीक्षण के क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा ने एमसीएमसी व मीडिया कोषांग द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए

 

पूसू प्रतिनिधि,गिरिडीह। लोकतंत्र आम निर्वाचन और गांडेय विधानसभा उपचुनाव 2024 के निमित्त शुक्रवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा ने एमसीएमसी,मीडिया कोषांग और विभिन्न कोषांग का निरीक्षण कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया तथा सभी संबंधित अधिकारियों,कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। 

 

इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने एमसीएमसी,मीडिया कोषांग में प्रतिनियुक्त सभी अधिकारियों,कर्मियों द्वारा किए जा रहे कार्यों की क्रमवार जानकारी प्राप्त की तथा उनके दायित्व के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने एमसीएमसी कोषांग में प्रतिनियुक्त कर्मियों द्वारा किए जा रहे पेड न्यूज के अनुश्रवण का रोस्टरवार पंजी की जांच की तथा कई दिशा निर्देश दिए। इसके अलावा मीडिया कोषांग का निरीक्षण कर सभी पंजी की जांच की। साथ ही विभिन्न कोषांग की साफ सफाई को लेकर सहायक नगर आयुक्त, नगर निगम को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

 

 इस दौरान उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला कोषागार पदाधिकारी, नोडल पदाधिकारी, मीडिया कोषांग सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, प्रभारी पदाधिकारी, मीडिया कोषांग, सहयोगी पदाधिकारी, मीडिया कोषांग समेत मीडिया कोषांग के अन्य अधिकारी,कर्मी उपस्थित थे। 

 

विदित हो कि लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के तहत  कोडरमा लोकसभा का मतदान 20 मई तथा गिरिडीह लोकसभा आम चुनाव का मतदान 25 मई 2024 को होना है। इसके साथ ही गांडेय विधानसभा उप चुनाव की मतदान तिथि 20 मई है। इसी के निमित्त सभी आवश्यक तैयारियां को सुदृढ़ किया गया है। ताकि अधिकाधिक संख्या में मतदाताओं को उनके मताधिकार के प्रति जागरूक व प्रोत्साहित किया जा सकें।

ट्रेंडिंग