विश्व मलेरिया दिवस जागरूकता व क्विज कंपटीशन का आयोजन

विश्व मलेरिया दिवस जागरूकता व क्विज कंपटीशन का आयोजन

25 Apr 2024 |  30

 

प्रतिनिधि,चुरचू। आरजीएस+2 हाईस्कूल चुरचू में विश्व मलेरिया दिवस मनाया गया।स्कूल में पढ़ रहे अध्यनरत बच्चों को मलेरिया तकनीकी पर्यवेक्षक रूपलाल कुमार ने जागरूकता कार्यक्रम किया।मलेरिया के साथ-साथ अन्य वाहक जनित रोगों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया।कार्यक्रम के दौरान मच्छर से होने वाली बीमारियों के रोकथाम बचाव का तरीका बीमारी के लक्षण के बारे में बताया गया।

 

रूपलाल कुमार ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि मच्छर से मलेरिया,फाइलेरिया, डेंगू,चिकनगुनिया जैसे बीमारी होती है,जिसे मलेरिया का ही सम्पूर्ण इलाज हो पाता है।बाकी चार बीमारियों का सही तरह से इलाज उपलब्ध नहीं है। इनसे बचाव ही उपाय है।आसपास जल जमाव नही होने दे, जब भी सोये मच्छरदानी के अंदर ही सोए,शाम में खिड़की दरवाजा बंद कर रखे, मच्छर को भागने के लिए करंज नीम तुलसी लिपटाश के पत्तों और गोबर का गोइथा का धुवां करे, ये काफी कारगर है।विद्यालय में जागरूकता के साथ क्विज कंपटीशन कराया गया,जिसमें नेहा कुमारी प्रथम, असलम अंसारी द्वितीय एवं शिवानी कुमारी तृतीय उपहार मिला। मौके पर शशि कुमार,किशोर कुमार,आलम, कंचन  कुमारी,प्रीतिदेवी सहित अन्य लोग शामिल थे।

ट्रेंडिंग