सीपीआई कार्यालय में मनाई गई उमेश नजीर की पुण्यतिथि

सीपीआई कार्यालय में मनाई गई उमेश नजीर की पुण्यतिथि

25 Apr 2024 |  32

 

वरीय संवाददाता,रांची।सीपीआई के राज्य कार्यालय के सभागार में उमेश नजीर की तीसरी पुण्यतिथि पर उन्हें याद किया गया तथा उनके चित्र पर पुष्पांजलि कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

 

उमेश नजीर को याद करते हुए राज्य कार्यकारणी सदस्य सह जिला मंत्री अजय सिंह ने कहा कि उमेश नजीर के असमय निधन से पार्टी को अपूरणीय क्षति हुई है।उमेश की पहचान आंदोलनकारी के रूप में थी,नजीर जन आंदोलन की उपज थे ,पार्टी और समाज के लिए समर्पित कार्यकर्ता एवं सहज सुलभ इंसान थे। जल जंगल और ज़मीन के कई आंदोलनों में सक्रिय भूमिका निभाई और कोरोना काल में रांची में सामाजिक सेवा और समाज के निचले और दबे कुचले लोगों के बीच जाकर सेवा और अनाज बांटना खास तौर में मैक्लुस्कीगंज में बिरहोरो के बीच जाकर राशन पहुंचना।जहां कोई भी संस्था नहीं पहुंची थी।यह दर्शाता है कि उमेश नजीर एक सच्चे समाज के पुरोधा थे,संयोग से मैं भी उस समय उनके साथ था।उमेश नजीर के जाने मेरी व्यक्तिगत क्षति तो हुई ही मगर पार्टी ने कर्मठ योद्धा को खो दिया।ऐसे साथी बिरले ही मिलते हैं। उमेश नजीर ने जो योजनाएं अपने जीवन काल में बनाई थी उनकी योजनाओं को पार्टी पूरा करने प्रयास करेगी।

 

श्रद्धांजलि सभा में श्यामल चक्रवर्ती,मनोज ठाकुर,अमित सिन्हा, अनिरूद्ध कुमार,लक्ष्मी पासवान ,सिमरन मिंज,सुनील सिंह,योगेंद्र बेनी,राजेश यादव, संजीत कुमार सहित दर्जनों लोग शामिल हुए।

ट्रेंडिंग