स्वच्छ,निष्पक्ष,भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न कराना हमारी प्रमुख प्राथमिकता है:उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा

स्वच्छ,निष्पक्ष,भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न कराना हमारी प्रमुख प्राथमिकता है:उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा

26 Apr 2024 |  37

स्वच्छ,निष्पक्ष,भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न कराना हमारी प्रमुख प्राथमिकता है:उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा

 

 कोडरमा लोकसभा चुनाव व गांडेय विधान सभा उपचुनाव को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने की प्रेस वार्ता

 

पूसू प्रतिनिधि,गिरिडीह। लोकसभा आम निर्वाचन व गांडेय विधानसभा उपचुनाव के निमित्त नाम निर्देशन को लेकर शुक्रवार को समाहरणालय सभागार कक्ष में निर्वाची पदाधिकारी कोडरमा लोकसभा संसदीय क्षेत्र सह उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक के द्वारा प्रेस वार्ता का आयोजन कर निर्वाचन के नामांकन संबंधी जानकारी प्रेस प्रतिनिधियों के साथ साझा की गई। 

 

इस दौरान उपायुक्त ने बताया कि कोडरमा लोकसभा संसदीय क्षेत्र सह-उपायुक्त ने कोडरमा लोकसभा संसदीय क्षेत्र व गांडेय विधानसभा उपचुनाव में पांचवे चरण में मतदान किया जाना है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा इसको लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है। कोडरमा लोकसभा क्षेत्र में गजट अधिसूचना की तिथि दिनांक 26.04.2024, नामांकन की अंतिम तिथि 03.05.24 है। स्क्रूटनी ऑफ नॉमिनेशन की तिथि 04.05.24, नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 06.05.24 है। मतदान की तिथि 20.05.24 तथा मतगणना की तिथि 04.06.24 निर्धारित की गई है। 

 

उपायुक्त ने बताया कि आज से नाम निर्देशन का कार्य प्रारंभ हो गया है। उम्मीदवारों के पास अपना नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए 3 मई तक का समय होगा। 3 मई तक प्रतिदिन पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 3 बजे तक ( सार्वजनिक अवकाश के दिनों को छोड़कर) नाम निर्देशन किए जायेंगे। 

 

उपायुक्त ने बताया कि कोडरमा लोकसभा संसदीय क्षेत्र अंतर्गत 19 कोडरमा में कुल 2199418 मतदाताओं की संख्या है,जिसमें कुल पुरुष मतदाताओं की संख्या 1137184 तथा महिला मतदाताओं की संख्या 1062212 तथा थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 22 है। 19 कोडरमा में पुरुष मतदाताओं की संख्या 200808, महिला मतदाताओं की संख्या 186732 तथा थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 3 है, इसी प्रकार 20 बरकट्टा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत पुरुष मतदाताओं की संख्या 206359, महिला मतदाताओं की संख्या 198395 तथा थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 14 है। 28 धनवार विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत पुरुष मतदाताओं की संख्या 188801, महिला मतदाताओं की संख्या 175070 तथा थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 2 है। इसी प्रकार 29 बगोदर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत पुरुष मतदाताओं की संख्या 195574, महिला मतदाताओं की संख्या 185235 तथा थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 1 है। इसी प्रकार 30 जमुआ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत पुरुष मतदाताओं की संख्या 182082, महिला मतदाताओं की संख्या 165310 तथा थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 2 है। इसी प्रकार 31 गांडेय विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत पुरुष मतदाताओं की संख्या 163560, महिला मतदाताओं की संख्या 151470 तथा थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या शून्य है। इसके अलावा पीएसएल की संख्या 1894 तथा पोलिंग स्टेशन की संख्या 2552 तथा सर्विस वोटर की संख्या 2450 है। जिले में कुल 1781 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। 

 

उपायुक्त ने बताया कि लोकसभा आम निर्वाचन व 31 गांडेय विधानसभा उपचुनाव को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां सुनिश्चित की गई है। उन्होंने कहा कि स्वच्छ, निष्पक्ष, भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न कराना हमारी प्रमुख प्राथमिकता है।सभी कोषांग बेहतर समन्वय के साथ कार्य कर रहे हैं। सभी अधिकारियों द्वारा लगातार क्षेत्र भ्रमण कर सारी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित कराई जा रही है। उन्होंने बताया कि नॉमिनेशन प्रक्रिया के दौरान सभी नियमों का पालन हो तथा किसी प्रकार की विवाद की स्थिति उत्पन्न न हो, इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा इसपर ध्यान रखा जा रहा है। साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को भी दुरुस्त रखा जा रहा है। 

 

प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक ने कहा कि निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से निर्वाचन संपन्न कराना जिला प्रशासन की जिम्मेवारी है,जिसमें सभी का सहयोग मिल रहा है। निर्वाचन में आप सभी प्रेस प्रतिनिधियों की भूमिका अहम है। उन्होंने बताया कि निर्वाचन को लेकर सभी एसडीओ,बीडीओ,सीओ तथा थाना प्रभारी द्वारा लगातार अपने क्षेत्र का भ्रमण किया जा रहा है। 

 

एसपी ने बताया कि पुलिस प्रशासन लगातार नक्सल प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण कर वहां के लोगों को मतदान के प्रति जागरूक व प्रोत्साहित किया जा रहा है ताकि जिले में मतदान प्रतिशत को बढ़ाया जा सकें। उन्होंने कहा कि अभी तक जिले में आचार संहिता का मामला शून्य है। साथ ही 470 वारंट का एक्सक्यूटेशन किया गया है तथा 100 से अधिक लोगों की गिरफ्तारी की गई है। साथ ही कुर्की जब्ती भी की जा रही है। साथ ही गिरिडीह जिले के सटे हुए इलाकों में भी लगातार भ्रमण किया जा रहा है। इसके साथ ही जिले में मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से स्पेशल ड्राइव चलाया जा रहा है। इसके साथ ही नक्सल प्रभावित इलाकों में सघन पेट्रोलिंग की जा रही है। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। 

 

एसपी ने कहा कि जिले में निर्वाचन को सफलतापूर्ण संचालित करने हेतु सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है।जिला प्रशासन सोशल मीडिया पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। सोशल मीडिया पर सख्त निगरानी रखी जा रही है, किसी भी भड़काऊ पोस्ट, भ्रामक खबरे चलाने वालों पर आईपीसी धारा के तहत कड़ी कारवाई की जाएगी।

 

एसपी ने कहा कि निर्वाचन के दरम्यान सुरक्षा की मॉनिटरिंग हेतु सीसीआर से शहर में लगे सभी कैमरों को ठीक करा दिया गया है। साथ ही 24× 7 कंट्रोल रूम संचालित किया जायेगा।बेहतर सामंजस्य के साथ जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन कार्य कर रहा है। 

 

इस दौरान उपरोक्त के आलावा 31 गांडेय निर्वाची पदाधिकारी सह जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला कोषागार समेत सभी प्रेस प्रतिनिधि व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

ट्रेंडिंग