अबकी बार मतदान प्रतिशत 80 पार:बीडीओ

अबकी बार मतदान प्रतिशत 80 पार:बीडीओ

26 Apr 2024 |  36

अबकी बार मतदान प्रतिशत 80 पार:बीडीओ

 

मानव श्रृंखला बनाकर मतदाताओं को मतदान देने के लिए किया गया जागरूक

 

प्रतिनिधि ,बालूमाथ। लातेहार जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त गरिमा सिंह के निर्देश पर लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से स्वीप कार्यक्रम के तहत मानव श्रृंखला का बनाकर मतदान के लिए मतदाताओ को गुरुवार को बालूमाथ की सड़कों पर घूम-घूम कर जागरूक किया गया। मानव श्रृंखला का नेतृत्व बीडीओ सोमा उरांव,अंचल अधिकारी तृप्ति विजया कुजूर,प्रखंड कृषि पदाधिकारी मनीष पांडेय,प्रखंड नाजिर सुमित सिंन्हा,प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी निर्मला लता, प्रधानमंत्री अवास प्रखंड समन्वयक आशीष केशरी,मुखिया नरेश लोहरा,बीएलओ,पंचायत सचिव, स्वास्थ्य कर्मी गुलाम कुरैशी, शिक्षक मो०इरफान, पंकज कुमार सिंह,सरजू साव,महेश मुंडा द्वारा सयुंक्त रूप से किया गया।

 

जागरुकता अभियान प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर से शहीद चौक,थाना चौक होते हुए बीआरसी कार्यालय तक विद्यार्थियों द्वारा एक दूसरे का हांथ जोड़कर मानव श्रृंखला बनाई गई। मानव श्रृंखला और डेमोक्रेसी रैली में शामिल सभी काली स्याही लगाना है,ईवीएम का बटन दबाना है,पहले मतदान फिर जलपान,अबकी बार मतदान प्रतिशत 80 पार,20 मई को मतदान अवश्य करें सहित अन्य नारे लगाए। 

 

इस दौरान शिक्षकों ने मानव श्रृंखला का मूल उद्देश्य मतदाताओं को जागरूक करना बताया। लोकतंत्र की मजबूती के लिए इस बार 80 प्रतिशत मतदान कराने का लक्ष्य रखा गया। मानव श्रृंखला डेमोक्रेसी रैली में स्कूली छात्र छात्राएं,सेविका सहायिका सहित अन्य शामिल रहे।

ट्रेंडिंग