इमरजेंसी सेवाओं में संलग्न पदाधिकारियों/कर्मियों को पोस्टल बैलट के जरिए फॉर्म डी भरकर मतदान करने का निर्देश 

इमरजेंसी सेवाओं में संलग्न पदाधिकारियों/कर्मियों को पोस्टल बैलट के जरिए फॉर्म डी भरकर मतदान करने का निर्देश 

29 Mar 2024 |  29

 

प्रतिनिधि,गढ़वा। पोस्टल बैलट के माध्यम से इमरजेंसी सेवाओं में लगे पदाधिकारियों एवं कर्मियों को मतदान सुनिश्चित करने को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त शेखर जमुआर द्वारा समाहरणालय गढ़वा के सभागार में बैठक किया गया। ऐसे लोगों को 12 डी फॉर्म के जरिए वोटिंग कराने की बात कही गई। हेल्थ डिपार्टमेंट, इलेक्ट्रिसिटी डिपार्टमेंट, रेलवे डिपार्टमेंट बीएसएल लिमिटेड, फायर एक्सटिंग्विश डिपार्टमेंट, जेल डिपार्टमेंट, डाकघर आदि विभागों में अनिवार्य सेवाओं में संलग्न कर्मियों एवं पदाधिकारियों को फॉर्म 12 D का उपयोग करते हुए अपने मताधिकार का प्रयोग करने की बात कही गई। 

 

पोस्टल बैलट के माध्यम से फॉर्म 12 D अनिवार्य रूप से भरकर अगले दो दिनों के अंदर संबंधित कार्यालय में जमा करने हेतु उपस्थित विभिन्न अनिवार्य सेवा से संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को कहा गया। मीडिया प्रतिनिधियों से भी अपील किया गया कि 13 मई 2024 को पलामू लोकसभा क्षेत्र में होने वाले मतदान के दिन वैसे प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधि जो अपने कार्यों के कारण मतदान केंद्र पर जाकर मतदान करने में असमर्थ है, वैसे मीडिया प्रतिनिधि फॉर्म 12 D जरुर भरें। 

 

बैठक में मुख्य रूप से पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडेय, उप निर्वाचन पदाधिकारी सुशील कुमार राय, सिविल सर्जन, अशोक कुमार , जिला जनसंपर्क पदाधिकारी संजीव कुमार सिंह, कार्यपालक अभियंता विद्युत प्रमंडल, उत्पाद अधीक्षक समेत जेल, फायर ब्रिगेड, बीएसएनल, पोस्ट ऑफिस, रेलवे, मीडिया एवं अन्य प्रतिनिधि उपस्थित थे।

ट्रेंडिंग