प्रशिक्षण कार्यक्रम का जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने किया निरीक्षण

प्रशिक्षण कार्यक्रम का जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने किया निरीक्षण

29 Mar 2024 |  15

 

प्रतिनिधि,गढ़वा। आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 की तैयारी के क्रम में गुरूवार को आरके गोविंद प्लस टू उच्च विद्यालय गढ़वा में दो पालियों में कुल 1148 प्रथम मतदान पदाधिकारी अर्थात पी-1 का प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त गढ़वा शेखर जमुआर एवं पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडेय द्वारा संयुक्त रूप से प्रशिक्षण स्थलों का निरीक्षण किया गया। मौके पर नोडल पदाधिकारी, प्रशिक्षण कोषांग सह अपर समाहर्ता मतियस विजय टोप्पो तथा प्रभारी पदाधिकारी प्रशिक्षण कोषांग सह जिला भू अर्जन पदाधिकारी संजय प्रसाद भी उपस्थित थें।

 

 उपायुक्त शेखर जमुआर द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। उपायुक्त द्वारा प्रत्येक प्रशिक्षण कमरे के निरीक्षण के दौरान चुनाव कार्य में लगने वाले मतदान पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि इस बार सभी मतदान कर्मियों को मतदान केंद्र पर जाना है। क्लस्टर की व्यवस्था इस बार नहीं है। इसलिए आज सभी को पूरी तन्मयता के साथ प्रशिक्षण लेना आवश्यक है, ताकि मतदान सुगमतापूर्वक संपन्न कराया जा सके। प्रशिक्षण सत्र के दौरान ही डाक मतपत्र कोषांग द्वारा चुनाव कार्य में लगने वाले कर्मियों को फॉर्म 12, चुनाव ड्यूटी का पत्र तथा फोटो पहचान पत्र की छायाप्रति प्राप्त की गई ताकि ऐसे कर्मी भी चुनाव आयोग के निदेशानुसार अपना वोट दे सकें। 

 

मौके पर उपायुक्त द्वारा प्रशिक्षण पा रहे मतदान पदाधिकारियों से ईवीएम एवम वीवीपीएटी आदि के व्यावहारिक जानकारी के बारे में पूछा गया। वरीय पदाधिकारी प्रशिक्षण कोषांग सह अपर समाहर्ता द्वारा बताया गया कि आज दिनांक- 28 मार्च 2024 को प्रथम मतदान पदाधिकारियों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया, जिसमें कुल 1148 प्रथम मतदान पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम दो पालियों में आयोजित किया गया। प्रथम पाली पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न 01 बजे तक एवं द्वितीय पाली 2 बजे अपराह्न से 5 बजे अपराह्न तक आयोजित किया गया। कुल 15 कमरों 40-40 की संख्या में मतदान पदाधिकारियों को कुल 43 मास्टर ट्रेनरों द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। दिनांक- 30 मार्च 2024 को द्वितीय मतदान पदाधिकारी तथा दिनांक 1 अप्रैल 2024 को तृतीय मतदान पदाधिकारी का प्रशिक्षण कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। इस हेतु संबंधित कर्मियों को पत्र भी तामिला कराया जा चुका है। दिनांक- 2 अप्रैल 2024 को महिला मतदान पदाधिकारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कराना निर्धारित किया गया है। प्रशिक्षण कार्यक्रम स्थल के निरीक्षण के उपरांत जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा स्थानीय जिला नियंत्रण कक्ष का भी निरीक्षण किया गया। लोकसभा आम चुनाव 2024 के मद्देनजर संयुक्त रूप से जिला कंट्रोल रूम का निरीक्षण कर प्रतिनियुक्त पदाधिकारी एवं कर्मियों को सुचारू रूप से नियंत्रण कक्ष के संचालन हेतु आवश्यक निर्देश दिया गया। साथ ही नियंत्रण कक्ष में सभी बुनियादी सुविधाओं यथा- शौचालय, पेयजल की व्यवस्था आदि को दुरुस्त करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया गया।

ट्रेंडिंग