पत्रकार को मिला पं बाबूराव विष्णु परारकड़ सम्मान,झारखण्ड में पं बाबूराव विष्णु परारकड़ स्मृति पर पत्रकार सम्मान की हुई शुरुआत

पत्रकार को मिला पं बाबूराव विष्णु परारकड़ सम्मान,झारखण्ड में पं बाबूराव विष्णु परारकड़ स्मृति पर पत्रकार सम्मान की हुई शुरुआत

29 Mar 2024 |  23

पत्रकार को मिला पं बाबूराव विष्णु परारकड़ सम्मान,झारखण्ड में पं बाबूराव विष्णु परारकड़ स्मृति पर पत्रकार सम्मान की हुई शुरुआत

 

पं प्रभाकर मिश्र के परिवार की ओर से झारखण्ड के 240 पत्रकारों को किया जाना है सम्मानित

 

प्रतिनिधि,गोला। झारखण्ड में रामगढ़ जिले के गोला स्थित पंडित देवदत्त ज्योतिष कार्यालय के स्मृति शेष पंडित प्रभाकर मिश्र के परिवार की ओर से पंडित बाबूराव विष्णु परारकड़ की स्मृति में पत्रकार सम्मान की शुरुआत की गयी है। सम्मान देने का कार्य रामगढ़ जिले के गोला प्रखंड क्षेत्र से किया गया है, जहां मंगलवार को क्षेत्र के वरिष्ठ पत्रकार चन्द्रदीप बक्सी को सम्मान से नवाजा गया।दिवंगत पंडित प्रभाकर मिश्र के परिवार के सदस्य रविंद्र कुमार मिश्र, पत्रकार मनोज मिश्र ने चन्द्रदीप बक्सी को सम्मान में मोमेंटो, सम्मान पत्रक सहित अन्य सामग्री प्रदान किया।

 

इस दौरान मनोज मिश्र ने बताया कि पंडित बाबूराव विष्णु परारकड़ उनके कुलगुरु हैं।वे दैनिक आज अखबार के संस्थापक संपादक थे। उन्हें हिन्दी पत्रकारिता क्षेत्र में भीष्म पितामह कहा जाता है। साथ ही वे हिन्दी शब्दों के शिल्पकार हुए, जिन्होंने संसद और संविधान जैसे शब्दों को दिया। 

 

मनोज मिश्र ने यह भी बताया कि शरुआत में यह सम्मान पूरे झारखंड प्रदेश के 24 जिलों के 240 पत्रकारों को दिया जाना है। प्रत्येक जिले के 10-10 पत्रकारों को सम्मानित किया जाएगा। इसकी शुरुआत आज की गयी है। इसके पश्चात हज़ारीबाग जिले के पत्रकारों को सम्मानित किया जाना है।

 

 इस दौरान शिक्षक कैलाश बिहारी प्रसाद, सुचित कुमार सिन्हा, कुंवर कुमार बक्सी, नवीन कुमार सिन्हा, पत्रकार प्रदीप बर्मन, श्रीकांत महतो, संतोष महतो, वीरेंद्र प्रसाद, निहाल कुमार, आकाश कुमार, अभिषेक, अंशुमान मौजूद थे।

ट्रेंडिंग