नहीं रहे साहिबगंज महाविद्यालय के भूतपूर्व अंग्रजी विभागाध्यक्ष प्रो. दिनेश प्रसाद सिन्हा

नहीं रहे साहिबगंज महाविद्यालय के भूतपूर्व अंग्रजी विभागाध्यक्ष प्रो. दिनेश प्रसाद सिन्हा

28 Mar 2024 |  13

 

प्रतिनिधि,साहिबगंज। साहिबगंज महाविद्यालय के पूर्व प्रोफेसर सह अंग्रेजी विभाग के पूर्व विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर दिनेश प्रसाद सिन्हा अब हमारे बीच नहीं रहे। बुधवार की रात लंबी बीमारी के बाद सकरूगढ़ के प्रोफेसर कॉलोनी स्थित अपने आवास में उन्होंने अंतिम सांस ली। बता दें कि उन्होंने साहिबगंज महाविद्यालय में सन 1963 में योगदान दिया था और 2002 में सेवा निवृत हुए थे।    

 

राजमहल मॉडल महाविद्यालय के प्राचार्य रणजीत कुमार सिंह ने बताया कि वे समय के बड़े अनुशासित थे। कक्षा में समय से पहुंचना उनकी विशेषता थी। सेवा निवृत्ति के बाद उन्होंने 21 साल से अधिक समय अपने परिवार और बच्चों के साथ बिताए। 

 

भूगर्भ विज्ञान के प्रोफेसर रणजीत कुमार सिंह ने आगे बताया कि वे एक अच्छे शिक्षक के साथ ही मिलनसार व्यक्तित्व के धनी व्यक्ति थे। उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हैं। उनकी आत्मा को परम पिता परमेश्वर शांति प्रदान करें और भगवान उनको आपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें।उनके शिष्य रहे प्रोफेसर सुबोध झा ने बताया कि वे सौम्य, सरल, सहज, शालीन और सहयोगी विचारधारा के थे। उन्हें शत–शत शत नमन।

 

राजमहल विधायक अनंत कुमार ओझा, समाजसेवी अनुराग राहुल ने भी मृत आत्मा कि शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की। विधायक ने कहा कि स्वर्गीय पूर्व प्रोफेसर अपने कार्य गुण व व्यक्तित्व के कारण क्षेत्र में काफी चर्चित थे। वे सादा जीवन उच्च विचार के प्रखर ज्ञाता थे। वे आज हम लोगों के बीच नहीं रहे,जिसके कारण हम सभी काफी दुखित हैं। वहीं समाजसेवी अनुराग राहुल ने कहा कि गांव से लेकर जिला तक उनका नाम आज भी लोगों के जुबान से नहीं भूलता है।

ट्रेंडिंग