उपायुक्त ने सीआरपीएफ के अधिकारीयों के साथ जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त कार्यालय में किया बैठक

उपायुक्त ने सीआरपीएफ के अधिकारीयों के साथ जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त कार्यालय में किया बैठक

28 Mar 2024 |  23

 

प्रतिनिधि,गढ़वा। बुधवार को पंकज कुमार, उपमहानिरीक्षक (परिचालन), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल‌ पलामू ने शेखर जमुआर, उपायुक्त गढ़वा एवं 172 बटालियन सीआरपीएफ के अधिकारियों के साथ जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त के कार्यालय कक्ष में बैठक किया। बैठक में उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के सफल आयोजन हेतु आने वाले विभिन्न सीएपीएफ बलों के रहने एवं अन्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के संबंध में चर्चा किया। 

 

उपायुक्त गढ़वा द्वारा विभिन्न सीआरपीएफ बलों के रहने एवं अन्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया गया। उल्लेखनीय है कि आगामी लोकसभा आम निर्वाचन को देखते हुए जिले में शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न करने के लिए सीआरपीएफ की टीम विभिन्न मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा की दृष्टिकोण से प्रतिनियुक्ति किया जाएगा। बाहर से आने वाले जवानों के ठहरने रहने के लिए स्थान चिन्हित कर उन स्थलों पर सभी आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराने के निमित जायजा लिया गया। जिला में बाहर से आने वाले सभी जवानों को रहने की व्यवस्था पेयजल, शौचालय आदि की व्यवस्था पर भी चर्चा किया गया। 

 

बैठक के दौरान नृपेन्द्र कुमार सिंह, कमाण्डेंट अमरेन्द्र कुमार सिंह, द्वितीय कमान अधिकारी,  प्रदीप कुमार, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल एवं सुशील कुमार उप निर्वाचन पदाधिकारी मौजूद रहे।

ट्रेंडिंग