सेक्टर दंडाधिकारी व सुपरवाइजर के साथ आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बैठक

सेक्टर दंडाधिकारी व सुपरवाइजर के साथ आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बैठक

23 Mar 2024 |  30

 

प्रतिनिधि,बड़कागांव। बड़कागांव प्रखंड सभागार में शुक्रवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी जितेंद्र कुमार मंडल,अंचलाधिकारी सह सहायक निबंधक पदाधिकारी बालेश्वर राम के नेतृत्व में सेक्टर दंडाधिकारी और सुपरवाइजर के साथ आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बैठक किया गया।बैठक में 18 सेक्टर और 127 बूथ पर उपलब्ध संसाधनों पर समीक्षा किया गया। 

 

इस अवसर पर दोनों पदाधिकारी ने कहा कि मतदान के दिन बीएलओ द्वारा हर बूथ पर न्यूनतम सुविधा उपलब्ध कराने के लिए जिम्मेवारी दी गई है। इसे सेक्टर दंडाधिकारी और सुपरवाइजर समय-समय पर अवलोकन करते रहें। पदाधिकारी ने कहा कि बिना पूर्व निर्धारित समय का किसी भी बूथ पर कभी भी वरीय पदाधिकारी बूथ का अवलोकन करने के लिए पहुंच सकते हैं। इसलिए सभी बीएलओ को सजग रहना होगा। 

 

पदाधिकारी ने आगे कहा कि 85 वर्ष से ऊपर उम्र वाले जो निहायत वृद्ध है तथा 40% से अधिक विकलांग है जो बूथ तक आने में निहायत असमर्थ हैं उन्हें घर पर ही जाकर मतदान करने का सुविधा प्राप्त होगी। ऐसे मतदाताओं का पूर्व में ही पहचान करने की आवश्यकता है। 

 

इस बैठक में आशीष कुमार सोनी, भास्कर राज, पूजा राय, अनुराधा पासवान, रुखसाना परवीन, नरेंद्र प्रसाद मेहता, दयानंद राम, धीरज कुमार, धनंजय कुमार, रंजीत मुंडा, संदीप कुमार, निरंजन कुमार, धीरेंद्र कुमार गौरव, विशाल कुमार, पीयूष कुमार, कुंदनकांत, मनीष कुमार पाठक, बैजू कुमार, जगन्नाथ यादव, धनेश्वर प्रसाद, खुशनारायण मेहता सहित सभी सेक्टर दंडाधिकारी और सुपरवाइजर उपस्थित थे।

ट्रेंडिंग