बालूमाथ में कोयला चोरी कर बेचने के आरोप में एक हाइवा वाहन जब्त,चालक गिरफ्तार

बालूमाथ में कोयला चोरी कर बेचने के आरोप में एक हाइवा वाहन जब्त,चालक गिरफ्तार

23 Mar 2024 |  42

 

प्रतिनिधि,बालूमाथ। बालूमाथ थाना क्षेत्र अंतर्गत संचालित कुशमाही कोल साइडिंग में तुबेद कोल माइंस से परिचालन कर रहे एक हाइवा वाहन के चालक द्वारा आधा हाइवा कोयला रास्ते में ही चोरी कर बेच देने के आरोप में हाइवा और चालक को पड़कर कंपनी के साइडिंग इंचार्ज के द्वारा बालूमाथ पुलिस को सौंप दिया गया। 

 

मामले के संबंध में जानकारी देते हुए डेवलेक्टो माइनिंग लिमिटेड एमडीओ कुशमाही कोल साइडिंग इंचार्ज अनिल राजगढ़िया ने बताया कि साइडिंग परिसर में जांच के दौरान हाइवा वाहन संख्या JH02BP2153 में आधा हाइवा कोयला देखी गई,जिसके बाद वाहन चालक से पूछताछ की गई। पूछताछ के क्रम में यह पता चला कि तुबेद कोलियरी से 31 टन कोयला लोड कर बालूमाथ थाना क्षेत्र अंतर्गत संचालित कुशमाही कोल साइडिंग के लिए भेजा गया था,लेकिन रास्ते में ही आधा हाइवा कोयला को चोरी कर बेच दिया गया,जिसके बाद उक्त हाइवा वाहन और चालक बालूमाथ निवासी हेसम अंसारी को कंपनी के लोगों द्वारा पकड़ कर स्थानीय थाना में सौंप दिया गया। 

 

मामले को लेकर थाना प्रभारी विक्रांत कुमार उपाध्याय ने बताया कि कंपनी के इंचार्ज द्वारा लिखित आवेदन प्राप्त हुई है।आवेदन मिलते ही मामले की छानबीन कर कानूनी कार्रवाई करते हुए हाइवा वाहन को जब्त कर लिया गया है और चालक को न्यायिक हिरासत लातेहार भेज दिया गया है।

ट्रेंडिंग