चतरा में ऑल झारखंड चालक महासंघ के कार्यालय का हुआ उदघाटन
चतरा में ऑल झारखंड चालक महासंघ के कार्यालय का हुआ उदघाटन
26 Oct 2025 | 30
पूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि,चतरा।शनिवार को जिले खरिक में झारखंड चालक महासंघ के कार्यालय का उद्घाटन किया गया। उद्घाटन के क्रम में चतरा जिला के चालकों ने अपनी एक जुटता का परिचय दिया। बता दें कि चालक निरंतर लोगों की सेवा के प्रति समर्पित रहते हैं।दिन रात लगातार बिना किसी परवाह के यात्रियों को और उनके सामानों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर लाने ले जाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।इसी के कारण हमारे देश की अर्थ व्यवस्था मजबूत करने में इनकी अहम भूमिका रहती है।ये चालक एक सिपाही की तरह दिन रात काम करते हैं।चालकों से दुर्भाग्य बस जब किसी तरह की कोई घटना दुर्घटना घटती है तो उसमें उनकी जान चली जाती है और उनके परिवार वाले को भारी कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है।कभी-कभी इनकी गाड़ी से किसी को अगर गलती से टक्कर लग जाती है तो उन्हें पकड़ कर काफी मार पीट क़ी जाती है, उसमें उसकी जान भी चली जाती है।इसी को लेकर ट्रक चालकों ने एक ऑल झारखंड चालक महासंघ के नाम से चतरा के खरीक गांव में कार्यालय का उदघाटन किया।इस कार्यालय का उदघाटन धनबाद झारखंड चालक महासंघ के संगठन मंत्री सोनू सिंह उर्फ मुकेश कुमार ने फ़ीता काटकर किया। इस अवसर पर सभी ट्रक चालक भाइयों को माला पहनाकर और अंगवस्त्र दें कर स्वागत किया गया।
संघठन मंत्री ने कहा कि झारखंड के 24 जिलों मे सभी चालक भाइयों को जागरूक कर उन्हें होने वाले नुकसान के लिए सरकार से मदद मिल सके।पहला सभी चालकों के लिये कानूनी सुरक्षा हेतु चालक आयोग का गठन हो,दूसरा चालक की दुर्घटना या मृत्यु होने पर उसके परिजन को 20 लाख का मुआवजा मिल सके,तीसरे चालकों के दुर्घटना में विकलांग होने पर पीड़ित चालक के परिवार को इलाज के लिये 10 लाख तक मुआवजा और एक सितंबर को चालक दिवस घोषित हो,पांचवा हर राज्य मे चालकों के बच्चों को निजी स्कूल मे शिक्षा की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए साथ ही चालकों के लिए हेल्थ कार्ड जारी किया जाये एवं हर चालक को 55 वर्ष के बाद सरकार की तरफ से पेंशन की व्यवस्था जाय,चालकों को बीएनएस की धारा 105,जिसमें 10 साल क़ी सजा और 8 हजार का जुर्माना है, इस कानून खत्म किया जाये।
इस मौके पर जिला अधिकारी राज्य सभापति टुनटुन यादव ,कोषाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण ,जिला सभापति दिगम्बर सिंह , उप सभापति इम्तियाज अंसारी ,सचिव मनोहर सिंह ,सलाहकार एमडी नौशाद अंसारी , उप सचिव राकेश कुमार सिंह , कोषाध्यक्ष रूपलाल साव , मीडिया प्रभारी मुकेश पाण्डेय , सक्रिय सदस्य सुमित कुमार, राजेश दांगी समेत कई चालक उपस्थित थे।