नहाय खाय के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ शुरू,खरना आज

नहाय खाय के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ शुरू,खरना आज

26 Oct 2025 |  27

 



पूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि,चौपारण,हजारीबाग।लोक आस्था और सूर्य उपासना का चार दिवसीय महापर्व छठ शनिवार से नहाय-खाय के साथ पूरे श्रद्धा और भक्ति भाव से शुरू हो गया। चौपारण प्रखंड के विभिन्न गांवों और मोहल्लों में सुबह से ही श्रद्धालु महिलाएं यानी छठव्रती नदी, तालाब और कुएं में स्नान कर शुद्ध भोजन ग्रहण कर व्रत की शुरुआत की। इस दिन व्रतधारी शुद्ध चावल,चना का दाल और कद्दू की सब्जी का भोजन करते हैं।नहाय-खाय के साथ ही घरों में व्रत का माहौल बन गया है, हर घरों मे छठ का गीत से और भी माहौल बन गया है।बाजारों में चहल-पहल बढ़ गई है।फल,गुड़,गन्ना,नारियल और मिट्टी के दीये की खरीदारी जोरों पर है।



 



रविवार को खरना होगा,जिसमें छठव्रती गुड़ और चावल से बनी खीर-रोटी का प्रसाद ग्रहण कर 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू करेंगी।सोमवार को अस्ताचलगामी सूर्य को पहला अर्घ्य और मंगलवार की सुबह उदयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ छठ महापर्व का समापन होगा।इस पावन पर्व को लेकर चौपारण के सभी छठ घाटों चोरदाहा,दैहर,झापा, बेला,दादपुर,चौपारण,चैथी,ताजपुर, पाण्डेयबारा,करमा,तालाब,बच्छई नदी घाट,तालाब आदि पर प्रशासन और स्थानीय ग्रामीणों की ओर से सफाई,सजावट और सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी तेज हो गई है।



 



अंचलाधिकारी संजय यादव और थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी के नेतृत्व में प्रशासनिक टीमों ने घाटों का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए हैं। उन्होंने व्रतियों की सुविधा के लिए पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था, बैरिकेडिंग और गोताखोरों की तैनाती के आदेश दिए हैं।



 



बता दें कि लोक आस्था का यह पर्व न केवल धार्मिक आस्था से जुड़ा है,बल्कि यह परिवार,समाज और प्रकृति के प्रति श्रद्धा का प्रतीक भी है। महिलाएं परिवार की सुख-समृद्धि और संतानों की दीर्घायु की कामना के साथ इस कठिन व्रत को करती हैं।


ट्रेंडिंग