चतरा जिले में नहाए खाए के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ का हुआ शुभारंभ,जिले के विभिन्न छठ घाटों की साफ सफाई में जुटे लोग

चतरा जिले में नहाए खाए के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ का हुआ शुभारंभ,जिले के विभिन्न छठ घाटों की साफ सफाई में जुटे लोग

26 Oct 2025 |  29

 



पूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि,चतरा। जिले में लोक आस्था का महापर्व छठ की तैयारीयां पूरे शबाब पर है। प्रकृति की उपासना का व्रत सूर्योपासना का शुभारंभ नहाए खाए के साथ आरंभ हो गया। इसके साथ ही जिले के सभी प्रखंडों में छठ घाटों के साथ-सफाई का भी कार्य शुरू हो चुका है।जिले में लोक आस्था का यह महापर्व श्रद्धा और आस्था के साथ मनाया जाता है।छठ को लेकर समाज के सभी वर्गों में उत्साह का माहौल बना हुआ है। 



 



सामाजिक कार्यकर्ता एवं युवा वर्ग के लोग छठ व्रत एवं श्रद्धालुओं के लिए छठ घाटों की साफ सफाई एवं मार्गो में प्रकाश की व्यवस्था में जुट गए हैं।जिला प्रशासन के तमाम आला अधिकारी छठ पर्व को लेकर काफी संवेदनशील हैं। छठ घाटों प्रशासन की देखरेख में सुरक्षा के पुख्ता और व्यापक प्रबंध किए जा रहे हैं। 



 



बीते शुक्रवार को जिला उपायुक्त कीर्तिश्री जी द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के सभी प्रखंडों के पदाधिकारी की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में छठ पूजा को लेकर सभी बिंदुओं पर क्रमवार समीक्षा की गई और अधिकारियों को उपायुक्त द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।



 



बता दें कि लोक आस्था का चार दिवसीय यह महापर्व पूरे जिले में उत्साह के साथ मनाया जाता है।चतरा,हंटरगंज, प्रतापपुर,जोरी,लावालौंग,सिमरिया,टंडवा,पत्थलगड़ा,गिद्धौर, कान्हा चट्टी, इटखोरी और मयूरहंड प्रखंडों में लोक आस्था के इस महापर्व को लेकर उत्साह का माहौल बना हुआ है। जिला मुख्यालय से लेकर ग्रामीण स्तर तक लोग छठ घाट की साफ सफाई, प्रकाश व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर काफी सक्रिय दिखे।


ट्रेंडिंग