जिले को बनाएंगे नशामुक्त,डायनप्रथा एवं बाल विवाह का होगा उन्मूलन: उपायुक्त
कुप्रथाओं के विरुद्ध मीडिया चलाए मुहिम,आम जनमानस पर मीडिया का होता है प्रभाव
मीडिया के माध्यम से प्राप्त समस्याओं पर जिला प्रशासन लेता है संज्ञान
पूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि,लोहरदगा।उपायुक्त डॉक्टर ताराचंद की अध्यक्षता में मासिक मीडिया संवाद कार्यक्रम का आयोजन समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित किया गया।कार्यक्रम में उपायुक्त ने कहा कि मीडिया का आम जनमानस पर बहुत प्रभाव पड़ता है।मीडिया इस प्रभाव का इस्तेमाल समाज में सकारात्मक बदलाव के लिए बखूबी कर सकती है।जिला में डायन प्रथा,बाल विवाह जैसी कुरीतियां अभी भी व्याप्त हैं। युवा नशा की गिरफ्त में है।
उपायुक्त डॉक्टर ताराचंद ने कहा कि यातायात नियमों की अनदेखी कर वाहन का परिचालन किया जा रहा है।अभी हाल में सड़क दुर्घटनाओं के मामले को देखते हुए प्रत्येक सोमवार और शुक्रवार को शहर में दोपहर 1 बजे से शाम 6 बजे तक बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक का निर्देश दिया गया है।उपायुक्त ने कहा कि इन सब के विरुद्ध एक अभियान मीडिया के माध्यम से चलाया जाए तो लोगों में सकारात्मक बदलाव आने की पूरी संभावना है।
उपायुक्त डॉक्टर ताराचंद ने कहा कि जब मीडिया के माध्यम से समस्याएं हम तक पहुंचती हैं तो त्वरित संज्ञान लिया जाता है। साप्ताहिक कार्यक्रम पंचाइत कर गोइठ में भी मुखियागन द्वारा जिला प्रशासन को समस्याओं से अवगत कराया जाता है,जिनका निराकरण नियमित रूप से किया जा रहा है। उपायुक्त ने कहा कि सदर अस्पताल में जांच केंद्र चौबीसों घंटे सुचारू रूप से संचालित है।अस्पतालों में मानव बल व अन्य तकनीकी सुविधाएं बढ़ाने के लिए आयुष्मान कार्ड के तहत आय सृजन का निर्देश दिया गया। सदर अस्पताल में दलालों पर लगातार नजर रखी जा रही है। जिला में छुटे हुए राशन कार्डधारियों का आयुष्मान कार्ड बनवाया जा रहा है और सौ फीसदी आच्छादन का लक्ष्य रखा गया है।
उपायुक्त डॉक्टर ताराचंद ने कहा कि राशन कार्ड धारियों को वन नेशन वन राशन कार्ड के तहत देश में कहीं भी महीने का राशन उठाव की सुविधा दी गयी है।आयुष्मान कार्ड के अंतर्गत कोई भी आच्छादित परिवार अपने परिवार के सदस्यों का 15 लाख रुपये तक का निःशुल्क इलाज करा सकता है।स्वास्थ्य विभाग की ओर से मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी योजना और कल्याण विभाग की ओर से मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना का लाभ दिया जाता है। उपायुक्त ने कहा कि परिवहन विभाग और पुलिस विभाग मिलकर लगातार वाहन चेकिंग अभियान चला रही है और कार्रवाई भी की जा रही है।ऐसी कई प्रकार की योजनाएं हैं,जिसे लेकर लोगों में जानकारी का अभाव है।मीडिया के माध्यम से लोगों को सशक्त बनाया जा सकता है।
उपायुक्त डॉक्टर ताराचंद ने मीडियाकर्मियों से अपील की कि मीडिया द्वारा जब भी कोई खबर प्रेषित की जाय तो उससे संबंधित तथ्य की जांच अवश्य कर ली जाय ताकि किसी प्रकार की भ्रामक स्थिति उत्पन्न ना हो।
बता दें कि कार्यक्रम में मीडियाकर्मियों की ओर से विभिन्न विभागों से संबंधित प्रश्न किये गए,जिनका उत्तर उपायुक्त व संबंधित पदाधिकारियों द्वारा दिया गया।
कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, आइटीडीए परियोजना निदेशक सुषमा नीलम सोरेंग, अनुमण्डल पदाधिकारी अमित कुमार, डीएसपी मुख्यालय समीर तिर्की समेत जिला स्तरीय अन्य पदाधिकारीगण, मीडिया और प्रेस प्रतिनिधि उपस्थित थे।