उच्च विद्यालय बसरिया के छात्र नितीन ने बनाई बरही विधायक की सुन्दर तस्वीर

उच्च विद्यालय बसरिया के छात्र नितीन ने बनाई बरही विधायक की सुन्दर तस्वीर

01 Aug 2025 |  17

उच्च विद्यालय बसरिया के छात्र नितीन ने बनाई बरही विधायक की सुन्दर तस्वीर

 

विद्यालय परिवार ने विधायक मनोज कुमार यादव को भेंट स्वरूप किया सम्मान

 

पूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि,चौपारण (हजारीबाग)।प्रखंड के बसरिया पंचायत में संचालित उत्क्रमित उच्च विद्यालय बसरिया में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान एक छात्र ने विधायक मनोज कुमार यादव को उनकी तस्वीर की पेंटिंग बनाकर विद्यालय परिवार और छात्र ने भेंट स्वरूप प्रदान किया।नौवीं कक्षा के छात्र नितीन कुमार द्वारा बनाई गई पेंटिंग को देखकर विधायक ने छात्र की कला की जमकर सराहना की।

 

विधायक मनोज कुमार यादव ने इस भेंट को स्वीकार करते हुए कहा कि यह न केवल एक खूबसूरत कलाकृति है, बल्कि यह हमारे युवाओं की प्रतिभा और रचनात्मकता का भी प्रतीक है।उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह का सम्मान पाकर वह अभिभूत हैं। उन्होंने छात्र नितीन कुमार को उनकी मेहनत और कला के लिए धन्यवाद दिया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया। 

 

विधायक मनोज कुमार यादव ने अन्य छात्रों को भी नितीन से प्रेरणा लेने और अपनी प्रतिभा को निखारने के लिए प्रेरित किया।इस भव्य कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य मो. दिलावर अंसारी और शिक्षकगण भी मौजूद रहे। 

 

मौके पर जीप सदस्या आरती कौशल, पूर्व जीप सदस्य रामस्वरूप पासवान, पूर्व मुखिया संघ अध्यक्ष राजदेव यादव, सुधीर कौशल, बसरिया मुखिया मंजू देवी पंचायत समिति सदस्य काजल कुमारी आदित्य चौरसिया, मनोज मिश्रा,शिक्षक मुकेश कुमार, भुनेश्वर साव, सुरेश प्रसाद,सुमन कुमारी, वकील साव,प्रबंधन समिति अध्यक्ष पिन्टू सोनी सहित दर्जनों लोगों की उपस्थिति में कार्यक्रम में शामिल हुए ।।

ट्रेंडिंग