लखनऊ।कथावाचक अनिरुद्धाचार्य और प्रेमानंद महाराज ने हाल ही में लड़कियों को लेकर विवादित बयान दिए।अब साध्वी ऋतंभरा महिलाओं की अश्लील रीलबाजी को लेकर भड़क गई हैं।साध्वी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।वायरल वीडियो में साध्वी हिंदू महिलाओं के अश्लील वीडियो बनाने को लेकर बयान देते हुए कहा कि देखकर शर्म आती है।वीडियो किसी कथा कार्यक्रम का बताया जा रहा है।
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल इस 19 सेकेंड के एक वीडियो में साध्वी ऋतंभरा ने कहा कि हिंदू स्त्रियां.. हे भगवान! देखकर शर्म आती है,पैसा कमाओगे तुम,नंगे होकर पैसा कमाओगे,गंदे ठुमके लगाकर,गंदे गाने गाकर,मुझे समझ नहीं आती उनके पतियों को ये स्वीकार कैसे है, उनके पिताओं को ये स्वीकार कैसे है।
बता दें कि साध्वी अपने इस बयान से एक बार फिर चर्चा में हैं। सोशल मीडिया पर लोग साध्वी के इस बयान की आलोचना भी कर रहे हैं तो उनके बयान को सही बताते हुए रील बनाने वाली महिलाओं की आलोचना भी कर रहे हैं।
इससे पहले कथावाचक अनिरुद्धाचार्य ने भी एक विवादित टिप्पणी करते हुए कहा था कि अगर लड़कियों की शादी देर से होती है तो उनके कई ब्वॉयफ्रेंड बन जाते हैं,जिनकी संख्या 4 से 5 तक हो सकती है।हालांकि इस टिप्पणी पर हुए विवाद के बाद अनिरुद्धाचार्य ने माफी मांगी और कहा कि मैंने कुछ महिलाओं के बारे में कहा था ना कि सबके बारे में।अनिरुध्दाचार्य ने कहा कि वीडियो वायरल होने से पहले प्रमुख शब्द को ही काट दिया गया था इसीलिए मेरे बयान का गलत मतलब निकाला गया।
वृंदावन के प्रेमानंदजी महाराज ने भी कहा था कि सौ में दो चार कन्याएं ऐसी होंगी जो अपना पवित्र जीवन रखकर किसी पुरुष को समर्पित होती होंगी।ऐसे में कैसे सच्ची बहू बनेंगी, जो चार पुरुषों से मिल चुकी हो, वह कैसे सच्ची बहू बनेगी।इसी तरह जो चार लड़कियों से मिल चुका हो, वह कैसे सच्चा पति बन पाएगा।