जंगली हाथी ने एक की ली जान,वन विभाग ने पीड़ित परिवार को तत्काल दी सहायता राशि

जंगली हाथी ने एक की ली जान,वन विभाग ने पीड़ित परिवार को तत्काल दी सहायता राशि

01 Aug 2025 |  17

 

पूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि, लातेहार (बालूमाथ)। वन क्षेत्र अंतर्गत हेरहंज प्रखंड के तासू गांव में शुक्रवार सुबह जंगली हाथियों के झुंड ने तासू गांव के निवासी 47 वर्षीय विनय भुइयां को पटक कर जान ले ली।ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार विनय भुइयां अपने नवनिर्मित मकान पर सो रहा था।उसे शुक्रवार सुबह आहट हुई की जंगली हाथी उसके घर के इर्द-गिर्द घूम रही है।इसके बाद वह अपना जान बचाने के लिए अपने पुराने मकान की ओर जाने का प्रयास किया।इसी दौरान जंगली हाथी ने उसे अपने चपेट में लेते हुए पटक कर जान ले ली। घटना की सूचना वन विभाग को दी गई।सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम घटनास्थल पहुंचकर पीड़ित परिवार से मिलकर दुख व्यक्त किया और नियमसंगत आर्थिक सहायता के रूप में तत्काल नगद 40 हजार रुपए राशि दी और परिजनों को अस्वस्थ किया कि शेष राशि जल्द ही उपलब्ध कराई जाएगी।

 

पूर्व मुखिया अनिल उरांव और वन विभाग के अधिकारियों ने स्थानीय ग्रामीणों से रात में बेवजह सुनसान जगह में ना जाने का अपील किया है।बताते चले की मृतक अपने पत्नी सहित दो पुत्र एक पुत्री सहित दुनिया से छोड़ चल बसा। 

 

ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन से जंगली हाथियों के झुंड को जल्द से जल्द गांव से दूर भगाने की मांग करते हुए जंगली हाथियों के उत्पात से बचने के लिए गांव में पटाखा, टॉर्च सहित अन्य सामग्री वितरण करने का मांग किया है ताकि नुकसान से बचा जा सके।

ट्रेंडिंग