विश्व हेपेटाइटिस दिवस पर जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना

विश्व हेपेटाइटिस दिवस पर जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना

01 Aug 2025 |  24

 

पूर्वांचल सूर्य संवाददाता,पाकुड़।विश्व हेपेटाइटिस दिवस के अवसर पर रविन्द्र भवन टाउन हॉल परिसर से उपायुक्त मनीष कुमार,उप विकास आयुक्त महेश कुमार संथालिया,विशेष कार्य पदाधिकारी त्रिभुवन कुमार सिंह,उपाधीक्षक सदर अस्पताल डॉक्टर मनीष कुमार सिन्हा,जिला भीवीडी पदाधिकारी डॉक्टर अमित कुमार ने जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

 

उपायुक्त मनीष कुमार ने कहा कि ये जागरूकता रथ जिले के सभी प्रखंडों में जाकर लोगों को हेपेटाइटिस के बारे में जानकारी देगा। उपायुक्त ने कहा कि इस दिवस को मनाने के पीछे का मुख्य उद्देश्य है लोगों में लीवर जैसे महत्वपूर्ण अंग को बीमारियों से बचाए रखने के प्रति जागरूक होना, जीवनशैली में हेल्दी बदलाव लाकर अपने लीवर का ख्याल रखना।लीवर शरीर का एक बेहद ही आवश्यक अंग है, जो कई तरह के कार्य करता है। लीवर को हेल्दी रखने के लिए खानपान का खास ध्यान देना पड़ता है।

ट्रेंडिंग