आयुष विभाग ने स्कूली बच्चों को दिया योग का प्रशिक्षण

आयुष विभाग ने स्कूली बच्चों को दिया योग का प्रशिक्षण

01 Aug 2025 |  33

 

पूर्वांचल सूर्य संवाददाता,पाकुड़।जिला में आयुष विभाग की ओर से योग और आयुष चिकित्सा पद्धति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विशेष कार्य योजना के तहत स्कूली बच्चों को नियमित रूप से योग का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। 

 

जिला आयुष चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर विपिन चंद्र गुप्ता ने जानकारी दी कि यह पहल आयुर्विद्या कार्यक्रम के अंतर्गत संचालित किया जा रहा है,इसका मुख्य उद्देश्य बच्चों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना और आयुष पद्धतियों को जन-जन तक पहुंचाना है। 

 

डॉ.गुप्ता ने मध्य विद्यालय हरिणडंगा पूर्व,उच्च माध्यमिक विद्यालय हिरानंदनपुर सहित अन्य विद्यालयों में आयुष विभाग के योग प्रशिक्षकों द्वारा छात्रों को विभिन्न योगासन, प्राणायाम और ध्यान तकनीक की शिक्षा दी। उन्होंने स्कूली बच्चों को योग क्रियाओं के प्रशिक्षण के लिए संबंधित स्कूलों में योग प्रशिक्षक भेजे गये,जिनके द्वारा स्कूली बच्चों को योग क्रियाओं का सफलतापूर्वक प्रशिक्षण दिया गया और स्कूली बच्चों द्वारा भी इस योग प्रशिक्षण में बढ़ चढ़कर भाग लिया गया। इस अभियान का उद्देश्य लोगों को आयुष चिकित्सा पद्धति से अवगत करवाने के साथ व्यक्ति के स्वास्थ्य की रक्षा करना भी है।कार्यक्रम के अंत में शिक्षकों और छात्रों ने इस पहल की सराहना की और इसे नियमित रूप से जारी रखने की मांग की।

ट्रेंडिंग