दलित समुदाय के साथ भेदभाव बरतने वाले लोगों पर हो कार्रवाई : विजय शंकर नायक

दलित समुदाय के साथ भेदभाव बरतने वाले लोगों पर हो कार्रवाई : विजय शंकर नायक

03 Jun 2023 |  40

 

 वरीय संवाददाता,रांची। झारखंड बचाओ मोर्चा के केंद्रीय संयोजक सह आदिवासी-मूलवासी जन अधिकार मंच के केंद्रीय उपाध्यक्ष विजय शंकर नायक ने कहा है कि सिल्ली प्रखंड अंतर्गत बड़ा चांगड़ू पंचायत के नावाडीह गांव में दलित समुदाय के साथ भेदभाव करने वाले लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाय। उन्होंने कहा कि शर्म का विषय है कि आजाद भारत के मौजूदा दौर में भी दलित समाज के लोगों को कुआं से पानी नहीं दिया जा रहा है। यह बताता है कि आज भी दलित समाज के साथ तथाकथित ऊंची जाति के लोगों के द्वारा छुआछूत भेदभाव एवं शोषण का सिलसिला बदस्तूर जारी है।

 

विजय शंकर नायक ने कहा कि जल्द ही झारखंड बचाओ मोर्चा एवं आदिवासी मूलवासी जन अधिकार मंच द्वारा दलितों को गोलबंद कर शोषण, अत्याचार, छुआछूत व भेदभाव के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सिल्ली विधानसभा क्षेत्र दलित उत्पीड़न, अत्याचार एवं छुआछूत, भेदभाव करने का हब बनता जा रहा है। वहां के विधायक सुदेश महतो ने कभी भी दलित बहुल क्षेत्र के गांव, मोहल्ला, पंचायतों का विकास करने की दिशा में  पहल नहीं किया है। जिसके कारण दलित समाज उपेक्षित हैं। 

 

विजय शंकर नायक ने कहा कि दलित समाज के बुनियादी समस्याओं से ना तो सरकारी अफसरों को कोई लेना-देना है और न ही वहां के मुखिया को।दलित समाज के लोगों ने कई बार जनप्रतिनिधि व मुखिया से अपनी समस्या बताई, लेकिन किसी ने स्थाई समाधान नहीं निकाला,जिसका परिणाम है कि पीने के पानी के लिए ऊंची जाति के लोगों से गाली सुनने के बाद पानी पीने को विवश है।यह दुख का विषय है। इतने वर्षों के बाद भी दलित समाज के लोगों का विकास नहीं होना विधायक सुदेश महतो के द्वारा इन वर्गों के विकास की दिशा में कोई सकारात्मक पहल नहीं करना यह संकेत देता है कि आज भी भारत देश में दलितों की स्थिति सोचनीय है।उन्होंने कहा कि सिल्ली के प्रखंड विकास  पदाधिकारी आशीष लकड़ा इस समस्या को गंभीरतापूर्वक लें और जल्द से जल्द दलित समाज के लोगों के लिए  प्रखंड में हर एक दलित बस्तियों में नल जल योजना के तहत  पीने का पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करें।

ट्रेंडिंग