विहिप द्वारा सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ आयोजित

विहिप द्वारा सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ आयोजित

24 Apr 2024 |  36

 

विशेष संवाददाता,रांची।हनुमान जन्मोत्सव चैत्र पूर्णिमा के अवसर पर विश्व हिंदू परिषद और अन्य हिंदू परिवार द्वारा प्रांत में सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया ।

 

प्रांत अध्यक्ष चंद्रकांत रायपत ने कहां कि हम सभी के लिए यह अति आनंद का विषय है कि इस वर्ष अयोध्या में प्रभु श्री रामलला अपने नव्य, दिव्य और भव्य मंदिर में विराजित हुए हैं। श्री राम काज में उनके भक्त हनुमान की भूमिका से हम सभी परिचित हैं। रामभक्त हनुमान बल, बुद्धि और विवेक के साक्षात देवता हैं। वह रोग,दुख और भय का हरण करने वाले हैं। श्री हनुमान चालीसा का पाठ करने वाले  इन सभी से मुक्त हो जाते हैं। 

 

प्रांत मन्दिर मिथलेश मिश्र ने कहां की इस बार मंगलवार के दिन बजरंगबली का जन्मोत्सव का दिन होने से उनकी आराधना अति मंगलदायक है।श्री हनुमान चालीसा पाठ के सामूहिक आयोजन के माध्यम से हनुमत आराधना कर धर्म ,समाज एवं राष्ट्र के व्यापक हित हेतु हम प्रांत, जिला के प्रखंड और गांव में इस वर्ष उत्सव दिखने को मिला।

 

 इस मौके पर प्रांत संघठन मंत्री देवी सिंह, प्रांत सह मंत्री मनोज पोद्दार, रंगनाथ महतो, प्रांत संयोजक बजरंग दल दीपक ठाकुर,विशेष संपर्क सह प्रमुख प्रिंस आजमानी, समाजिक समरसता किशुन कुमार झा, मातृ शक्ति दीपा रानी कुंज,रांची जिला कैलाश केसरी,अरविंद मिश्रा, कुमार गौरव, छोटू वर्मा, शशि,दामोदर, बीना और अन्य प्रांत जिला,प्रखंड के विहिप एवं अन्य हिंदू संगठन के लोग इसे सामूहिक हनुमान चालीसा में शामिल हुए।

ट्रेंडिंग