मैट्रिक परीक्षा में उत्क्रमित उच्च विद्यालय दैहर का बेहतर प्रदर्शन

मैट्रिक परीक्षा में उत्क्रमित उच्च विद्यालय दैहर का बेहतर प्रदर्शन

23 Apr 2024 |  29

मैट्रिक परीक्षा में उत्क्रमित उच्च विद्यालय दैहर का बेहतर प्रदर्शन

 

शिक्षकों के अभाव के बीच छात्र छात्राओं ने किया बेहतर प्रदर्शन

 

अपने उत्क्रमण काल से ही यह विद्यालय शिक्षकों एवं मूलभूत संसाधनों के अभाव से गुजरता रहा

 

प्रतिनिधि,चौपारण। प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय दैहर का मैट्रिक परीक्षा 2024 का रिजल्ट काफी अच्छा रहा। परीक्षा में सम्मिलित हुए कुल 47 विद्यार्थियों में से 45 को सफलता प्राप्त हुई,जिनमें से 38 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से तथा 7 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए। विद्यालय के छात्र अनुज कुमार 382 (76.40%) अंक प्राप्त कर विद्यालय टॉपर रहे, शिखा कुमारी 380 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान और प्रियंका कुमारी 379, संटू कुमार , 379 अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। 

 

प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण विद्यार्थी,जिन्होंने स्कूल टॉप 10 में जगह बनाई उनमें कशिश 375, निशि 374, आरती 369, दीपिका वर्मा 361, सुशीला 361, बंटी प्रजापति 358, सुमेर कुशवाहा 355 और सूरज कुमार 354 शामिल हैं। 

 

प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण होने वाले अन्य विद्यार्थी सुरुचि, लालसा, अस्मिता, दिव्या भारती, रिया, करिश्मा, निक्की, गुड्डी, साकेत राणा, ओम कुमार, शिवा गुप्ता, शक्ति कुमार, रेनू और संगीता शामिल हैं। 

 

छात्रों की सफलता पर विद्यालय के प्राचार्य प्रेम पंडित, मुखिया ब्रह्मदेव भुइयां,मुखिया प्रतिनिधि नागेंद्र कुमार, एसएमसी अध्यक्ष कैलाश पांडेय, उपाध्यक्ष बेला देवी, परीक्षा प्रभारी जय किशोर पांडेय, शिक्षक अभिमन्यु गौतम, हरे राम राय, उपेन्द्र वर्मा, किशोर प्रजापति, रजनी रंजन, विभा कुमारी, प्रतिभा कुमारी, अमर कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता सुरेश दांगी, देव कुमार दांगी एवं प्रियंका कुमारी आदि ने परीक्षा में सफल छात्र-छात्राओं को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

ट्रेंडिंग