मानव श्रृंखला बनाकर मतदाताओं को मतदान देने के लिए किया गया जागरूक

मानव श्रृंखला बनाकर मतदाताओं को मतदान देने के लिए किया गया जागरूक

25 Apr 2024 |  31

 

प्रतिनिधि ,बालूमाथ। लातेहार जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त गरिमा सिंह के निर्देश पर लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से स्वीप कार्यक्रम के तहत मानव श्रृंखला बनाकर मतदान के लिए मतदाताओं को जागरूक किया गया। 

 

मानव श्रृंखला का नेतृत्व बीएलओ और शेरेगड़ा उच्च विद्यालय के शिक्षकों ने सयुंक्त रूप से किया। जागरुकता अभियान में शेरेगड़ा विद्यालय परिसर से बाजार टांड तक विद्यार्थियों द्वारा एक दूसरे का हांथ पकड़े मानव श्रृंखला बनाई गई। मानव श्रृंखला और डेमोक्रेसी रैली में शामिल सभी काली स्याही लगाना है, ईवीएम का बटन दबाना है,पहले मतदान फिर जलपान, 20 मई 2024 को मतदान अवश्य करें सहित अन्य नारे लगाए। 

 

इस दौरान शिक्षकों ने मानव श्रृंखला का मूल उद्देश्य मतदाताओं को जागरूक करना बताया। लोकतंत्र की मजबूती के लिए इसबार 80 प्रतिशत मतदान कराने का लक्ष्य रखा गया। मानव श्रृंखला डेमोक्रेसी रैली में स्कूली छात्र छात्राएं, सेविका सहायिका सहित अन्य शामिल रहे।

ट्रेंडिंग