अयोध्या।रामनगरी अयोध्या को एक और बड़ी सौगात मिली है।अब रामनगरी से आध्यात्मिक नगरी काशी तक एक और वंदे भारत एक्सप्रेस रफ्तार भरेगी।वंदे भारत एक्सप्रेस अब तक मेरठ से लखनऊ तक चल रही थी उसे आगे बढ़ाकर रामनगरी से काशी तक कर दिया गया है। इस नई व्यवस्था से न सिर्फ रामनगरी बल्कि काशी आने-जाने वाले श्रद्धालुओं और यात्रियों को सीधी और तेज रफ्तार कनेक्टिविटी मिल सकेगी।
बुधवार को जब वंदे भारत एक्सप्रेस काशी से वापस अयोध्या धाम स्टेशन पहुंची तो माहौल बेहद उत्साहजनक रहा।इस अवसर पर अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद,विधायक वेद प्रकाश गुप्त,मिल्कीपुर विधायक चंद्रभानु पासवान और भाजपा के महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव मौजूद रहे। सभी जनप्रतिनिधियों ने हरी झंडी दिखाकर वंदे भारत को रवाना किया और इस नई सौगात को ऐतिहासिक बताया।
इस मौके पर सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि कोरोना काल में जो ट्रेनें बंद कर दी गई थीं,उन्हें पुनः शुरू किया जाना चाहिए।साथ ही अयोध्या धाम और अयोध्या कैंट के बीच स्थित आचार्य नरेंद्र देव सिटी स्टेशन को फिर से चालू करने की मांग उठाई।सांसद ने यह भी कहा कि अयोध्या धाम में ट्रेनों का ठहराव बहुत सीमित है,जिससे श्रद्धालुओं और यात्रियों को असुविधा होती है। इस ठहराव को बढ़ाने के लिए वे रेल मंत्री से वार्ता करेंगे।
बता दें कि नई वंदे भारत एक्सप्रेस के शुरू होने से अयोध्या-वाराणसी रूट पर यात्रियों का समय बचेगा और उन्हें तेज,सुरक्षित और आरामदायक सफर का अनुभव मिलेगा। धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व वाली रामनगरी और आध्यात्मिक नगरी काशी के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस पर्यटन को भी नया आयाम देने जा रही है। रामनगरी और काशी के बीच यह आधुनिक कनेक्टिविटी आने वाले समय में यूपी की आर्थिक और सांस्कृतिक गतिविधियों को और रफ्तार देगी।
बताते चलें कि प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा से पहले अयोध्या उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल का सबसे पिछड़ा हुआ रेलखंड था। तब सिंगल लाइन सेक्शन पर सुपरफास्ट ट्रेनें चलाने की वरीयता तक रेलवे बोर्ड इस सेक्शन को नहीं देता था।अब डबल लाइन से सेक्शन पर प्रभु श्रीराम के दर्शन करने आने वाले यात्रियों की संख्या बढ़ने के कारण वंदे भारत एक्सप्रेस जैसी प्रीमियम ट्रेनों की संख्या बढ़ रही है।गोरखपुर-लखनऊ अयोध्या को जोड़ने वाली पहली वंदे भारत एक्सप्रेस थी। इसके अलावा पटना-गोमतीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस और आनंद विहार-अयोध्या वंदे भारत एक्सप्रेस भी इस सेक्शन पर अब दौड़ रही है।