पूर्वांचल सूर्य संवाददाता, पाकुड़। डीएवी पब्लिक स्कूल, जामाडोबा,धनबाद में आयोजित डीएवी के जोनल लेवल खेलकूद प्रतियोगिता में राज्य के विभिन्न स्कूलों से आए सभी खिलाड़ियों को परास्त कर डीएवी पाकुड़ की बालिका वर्ग ने अंडर 14 वॉलीबाल प्रतियोगिता में ऐतिहासिक जीत हासिल कर अपने विद्यालय और जिला का नाम रोशन किया।
23 और 24 अगस्त को आयोजित वॉलीबॉल के इस प्रतियोगिता में पूरे राज्य के दर्जनों टीम ने भाग लिया,जिसमें सभी टीम को परास्त कर डीएवी पब्लिक स्कूल पाकुड़ की छात्राओं ने विजयी पताका फहराया और डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स प्रतियोगिता के लिए चयनित किए गए। डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स प्रतियोगिता का आयोजन शीतकाल में नई दिल्ली के खेलगांव में किया जाएगा।
मंगलवार को विद्यालय के प्रातः कालीन सभा में प्राचार्य डॉक्टर विश्वदीप चक्रवर्ती ने सभी विजेताओं को मेडल और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। उन्होंने छात्राओं के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना करते हुए बताया कि इस प्रदर्शन का श्रेय विद्यालय के खेल शिक्षक विश्वनाथ मुखर्जी, गोपाल विश्वास, देवी सरदार एवं शिक्षिका कुमारी प्रियंका को जाता है,जिनके अपार मेहनत एवं परिश्रम का यह परिणाम है कि इस विद्यालय के बच्चों का चयन डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स प्रतियोगिता के लिए हुआ।उन्होंने आगे बताया कि डीएवी ग्रुप न केवल गुणवत्ता शिक्षा प्रदान करता है बल्कि एक बेहतर इंसान एवं उत्कृष्ट खिलाड़ी भी बनाता है।
विजयी प्रतिभागियों के नाम जसवंती किस्कू, पूर्वाशा मंडल, श्रेया कुमारी, किरण हेंब्रम, स्नेहा टुडू, शाकम्बरी विद्यार्थी, तनीषा चक्रवर्ती, पीहू कुमारी, मधुप्रिया टुडू, गुड़िया मुर्मू, निशा फिरदौस और अनुषा अहमद है।