पूर्वांचल सूर्य प्रतिनिध,चतरा।चतरा लोकसभा सांसद कालीचरण सिंह मंगलवार को गिद्धौर प्रखंड के रामनगर सियारी कटघरा गांव पहुंचे।इसी गांव के दंपति की बाढ़ से उफनती नदी में बह जाने से मौत हो गई थी। सांसद कालीचरण सिंह परिजनों से मिलकर सत्येंद्र दांगी और पत्नी रीना देवी के असामयिक मौत पर गहरा दुख और संवेदना व्यक्त की।सांसद ने मृतक के परिजनों से भेंट कर आर्थिक सहायता के साथ-साथ हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया।
इस क्षेत्र में बारिश से हुए नुकसान का भी सांसद कालीचरण सिंह ने जायजा लिया।मौके पर उपस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी राहुल देव और अंचल अधिकारी अनंत शयनम विश्वकर्मा को आपदा राहत के तहत किसानों को क्षतिपूर्ति की राशि भुगतान करने के लिए कहा।प्रखंड के विभिन्न गांव में सड़क,पुल पुलिया के बह जाने के साथ-साथ ध्वस्त हो जाने की सूची बनाकर जिला और सांसद कार्यालय भेजने का निर्देश दिया।
प्राथमिकता के तौर पर जपुआ से बलरी,कस्तूरबा विद्यालय से कौलेश्वरी शिव मंदिर मोड़ तक, लुब्धिया से भुरकुंडा सीमाना तक,रोहमर गांव से सिंदूरब्बे सीमाना तक, मध्य विद्यालय पहरा से केंदुआ मोड़ तक की सड़क और खलारी गांव जाने वाली दो पुलिया को सूची को प्राथमिकता के तौर पर शामिल करने का निर्देश दिया।वर्षा में ध्वस्त हुए मकानों की सूची बनाने के साथ-साथ पीड़ित परिवारों को आपदा राहत के तहत सहयोग करने को कहा। वहीं दूसरी ओर सांसद प्रतिनिधि सत्येंद्र कुमार दांगी ने रांची में इलाजरत बैजू महतो और दुर्घटना में घायल अवध किशोर दांगी से भेंट कर जल्द स्वास्थ्य होने की कामना किया।
मौके पर लोक सभा क्षेत्र सांसद प्रतिनिधि विनय कुमार सिंह,युवा मंडल अध्यक्ष बबलू कुमार साव के साथ साथ कई भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।