सभी पंचायतों में दो दिवसीय पशु चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन

सभी पंचायतों में दो दिवसीय पशु चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन

27 Aug 2025 |  29

 

पूर्वांचल सूर्य संवाददाता, पाकुड़। पशुपालन विभाग की ओर से जिले के सभी पंचायतों में दो दिवसीय विशेष पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है,इसमें पशुओं का नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच,चिकित्सा एवं टीकाकरण की सुविधा दी जा रही है। साथ ही पशुओं के देखभाल के लिए आवश्यक परामर्श एवं विभागीय योजनाओं की जानकारी भी प्रदान की जा रही है। 

 

जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉक्टर अनिल कुमार सिन्हा ने बताया कि अब तक कुल 16 विशेष पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा चुका है। विशेष पंचायतों में आने वाले दिनों में शिविर का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने जिले के पशुपालकों से अपील किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में अपने क्षेत्र के विशेष पशु चिकित्सा शिविर में आएं एवं शिविर का लाभ उठाएं।

ट्रेंडिंग