हर्षोल्लास और धार्मिक भावनाओं के साथ मनाया गया तीज,महिलाओं ने माता मंगलागौरी का निर्जल व्रत और भव्य पूजन किया
हर्षोल्लास और धार्मिक भावनाओं के साथ मनाया गया तीज,महिलाओं ने माता मंगलागौरी का निर्जल व्रत और भव्य पूजन किया
27 Aug 2025 | 22
पूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि,साहिबगंज।हरतालीका तीज के अवसर पर शहर भर में माता मंगलागौरी के भव्य दर्शन और पूजन का आयोजन पूरे उत्साह के साथ किया गया।सुबह से ही महिलाएं निर्जल व्रत रखकर मंदिर पहुंचीं और कतारबद्ध होकर जय-जयकारे के बीच माता मंगलागौरी का पूजन किया।मंदिर प्रांगण को 16 श्रृंगार के सामान, विभिन्न प्रकार के भोग, रंग-बिरंगी अलौकिक झाकियों और फूलों से सजाया गया था। मंदिर के पुजारी ने इस अवसर पर पूजा विधि, महत्व और व्रत रखने की परंपरा के बारे में विस्तार से समझाया।
महिलाएं यह व्रत अपने सुहाग की लंबी उम्र,संतान सुख, परिवार में सुख-शांति और समृद्धि की कामना के लिए रखती हैं।इस दौरान महिलाएं भक्ति और श्रद्धा के साथ माता मंगलागौरी के सामने प्रार्थना करती रहीं, गीत और भजन से माहौल भक्तिमय बन गया।
मंदिर समितियों ने मंदिर परिसर में अच्छी व्यवस्था बनाई थी, ताकि श्रद्धालु सुरक्षित और सुव्यवस्थित रूप से पूजन कर सकें। इस अवसर पर माता मंगलागौरी की अलौकिक झाकियां और सजावट देखने लायक थी, जिसे देखने के बाद श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो गए। महिलाओं ने इसे अपनी परंपरा और संस्कृति का महत्वपूर्ण हिस्सा बताते हुए बड़ी श्रद्धा के साथ भाग लिया। पूरे क्षेत्र में तीज का उत्सव हर्षोल्लास और धार्मिक भावनाओं के साथ मनाया गया।