पत्रकार और उनकी पत्नी पर हमले के मामले में एनयूजे ने की कार्रवाई की मांग

पत्रकार और उनकी पत्नी पर हमले के मामले में एनयूजे ने की कार्रवाई की मांग

26 Aug 2025 |  24

 

​प्रयागराज।नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (एनयूजे) प्रयागराज की जिला इकाई ने मंगलवार को जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा को मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन में वरिष्ठ पत्रकार और एनयूजे के प्रदेश कोषाध्यक्ष अनुपम चौहान और उनकी पत्नी पर हुए जानलेवा हमले के हमलावरों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की गई है।

 

​ज्ञापन में बताया गया है कि 20 अगस्त को लखनऊ के गोमती नगर में रात 10:45 बजे अनुपम चौहान और उनकी पत्नी पर हमला हुआ,जब वे अपनी पत्नी का एमआरआई कराकर घर लौट रहे थे। जब उन्होंने एफआईआर दर्ज कराने की कोशिश की,तो मुंशी पुलिया चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने कथित तौर पर समझौता करने का दबाव डाला।

 

​एनयूजे ने मुख्यमंत्री से इस मामले में हस्तक्षेप करने और हमलावरों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है। इसके साथ ही उन्होंने दोषी पुलिसकर्मियों की जांचकर उन पर सख्त कार्रवाई करने का भी अनुरोध किया है।

 

​ज्ञापन सौंपने वाले प्रतिनिधिमंडल में एनयूजे प्रयागराज के संरक्षक पवन द्विवेदी,परवेज आलम,जिला अध्यक्ष कुंदन श्रीवास्तव,उमेश श्रीवास्तव,अखिलेश शुक्ला,मनीष द्विवेदी, आयुष श्रीवास्तव,कुलदीप सिंह,रामबाबू,मो. शकील खान, गौरव त्रिपाठी, जीतेंद्र सिंह, शिव पांडे, अमित श्रीवास्तव, भाल चंद्र पांडे, शिवजी मालवीय, मनोज कुमार, देवेंद्र शुक्ला, संजय निषाद, बिहारी प्रताप यादव और डॉ सुधाकर त्रिपाठी शामिल थे।

ट्रेंडिंग