क्रिकेटर रिंकू सिंह करणी सेना के निशाने पर,काले चश्मे में दिखाए भगवान तो थाने में की शिकायत

क्रिकेटर रिंकू सिंह करणी सेना के निशाने पर,काले चश्मे में दिखाए भगवान तो थाने में की शिकायत

19 Jan 2026 |  19

 



अलीगढ़।भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी रिंकू सिंह की सोशल मीडिया पर एक पोस्टर को लेकर विवाद हो गया है। जिसमें रिंकू सिंह ने बजरंगबली,शंकर,विष्णु और गणेश की वीडियो शेयर की।वीडियो में वो काला चश्मा पहनकर कार चलाते दिख रहे हैं।रिंकू सिंह की इस पोस्ट को लेकर सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही हैं।



बता दें कि रिंकू सिंह ने जो वीडियो शेयर किया है,उसमें वो छक्के मारते हुए नजर आ रहे हैं।बजरंगबली,शिव,विष्णु और गणेश जी काला चश्मा लगातार कार में दिखते हैं।करणी सेना ने इस पोस्ट से हिन्दू धर्म के लोगों की भावनाएं आहत होने का आरोप लगाया है।करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने इस संबंध में थाना सासनी गेट में तहरीर देकर शिकायत की और उनके ख़िलाफ़ कार्रवाई की मांग की है।



करणी सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष ज्ञानेंद्र चौहान ने कहा कि एक तरफ तो उनका वर्ल्ड कप में चयन हुआ है,वो देश के लिए खेल रहे हैं,देश का नाम रोशन कर रहे हैं।वहीं दूसरी तरफ इस तरह की पोस्ट से सनातनियों की आस्थाओं के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। चौहान ने कहा कि हमारे देवी देवताओं को चश्मा पहनते हुए उन्होंने गाड़ी चलाते हुए दिखाया है और छक्के मार रहे हैं,इससे वो क्या जाहिर करना चाहते हैं।



करणी सेना ने कहा कि उनका यह कृत्य निंदनीय है और उनको सार्वजनिक रूप से इसके लिए माफी मांगनी चाहिए। हमारे कार्यकर्ताओं ने उनके खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की हैं अगर कार्रवाई नहीं होती है तो करणी सेना के सैकड़ों कार्यकर्ता सड़कों पर उतरेंगे और प्रदर्शन करेंगे, जिसकी जिम्मेदारी स्वयं रिंकू सिंह की होगी।



थाने में तहरीर देने गए करणी सेना के जिला अध्यक्ष सुमित तोमर ने बताया कि हमारे संज्ञान में एक मामला आया था कि इंडियन क्रिकेटर रिंकू सिंह जो अलीगढ़ के ही रहने वाले हैं और शाहरुख खान की टीम के सदस्य भी है,उन्होंने शाहरुख खान की तरह अपनी जिहादी मानसिकता को उजागर किया है और हमारे सभी देवी देवताओं को एआई जेनरेटेड वीडियो को पोस्ट किया है।



सुमित तोमर ने कहा कि हमारे पास इसके साक्ष्य है और हम इसका विरोध करते हैं।इसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. रिंकू सिंह के खिलाफ उचित कार्रवाई हो इसके लिए थाने में हमने तहरीर दी है और कार्रवाई की मांग की है।


ट्रेंडिंग