काशी में नमो घाट पर गंगा में शुरू हुआ वाटर स्पोर्ट्स,रेट से आम लोग बना रहे दूरी

काशी में नमो घाट पर गंगा में शुरू हुआ वाटर स्पोर्ट्स,रेट से आम लोग बना रहे दूरी

19 Jan 2026 |  18

 



वाराणसी।आध्यात्मिक नगरी काशी में नमो घाट पर गंगा में वाटर स्पोर्ट्स की शुरुआत हुई।इस सुविधा को शुरू हुए एक साल हो गए हैं,लेकिन रेट ऐसा है कि आम लोग इससे दूरी बना रहे हैं।यहां दिन भर यात्रियों का इंतजार करना पड़ता है। इसका कारण अधिक किराया है।



उत्तराखंड की कंपनी सुमित्रा इंटरप्राइजेज इसका संचालन कर रही है।अभी यहां दो स्पोर्ट्स नाव मौजूद हैं।इसमें दो जेट स्की और एक स्पीड बोट है।जेट स्की बोट पर एक बार में एक यात्री बैठ सकता है। वहीं स्पीड बोट में एक साथ छह यात्री बैठ सकते हैं। दोनों ही नावें पावर पेट्रोल से संचालित होती हैं।



संचालन कंपनी की ओर से जेट स्की का किराया एक व्यक्ति का 300 रुपये है। जबकि इन पैसों से 300 मीटर का सफर भी नहीं कराया जाता। यही कारण है कि लोग इस नई सुविधा में रुचि नहीं दिखा रहे।


ट्रेंडिंग