कड़ाके की ठंड से जनजीवन अस्त-व्यस्त,विशेष सावधानी बरतने की सलाह

कड़ाके की ठंड से जनजीवन अस्त-व्यस्त,विशेष सावधानी बरतने की सलाह

23 Dec 2025 |  12

 



पूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि,साहिबगंज।बीते तीन दिनों से जिले में कड़ाके की ठंड का चक्र जारी है,जिसने सोमवार को भी अपने असर से जनजीवन को प्रभावित किया।कोहरे के कारण तापमान में तेज गिरावट दर्ज की गई,जिससे लोगों को ठंड का ज्यादा एहसास हुआ। शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक दृश्यता कम रहने से आवागमन प्रभावित रहा और वाहन चालकों को अपना वाहन चलाने में कठिनाई महसूस हुई। तापमान में अचानक आई गिरावट ने आमजन को परेशानी डाल दिया।सुबह बाजारों में रौनक नहीं दिखी और लोग धूप का इंतजार करते रहे। चाय की दुकानों और सड़क किनारे अलाव के पास लोग भीड़ लगाकर ठंड हवाओं से बचने की कोशिश करते नजर आए।कोहरे और शीतलहर से ग्रामीण क्षेत्रों में बेबसी का आलम रहा।गली-मोहल्लों में लोग ठंड से बचने के लिए सुबह से शाम तक अलाव जलाते रहे। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से ठंड से राहत के लिए कम्बल वितरण और सार्वजनिक स्थानों पर गर्माहट व्यवस्था की मांग की। स्थानीय लोगों का कहना है कि गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले परिवारों और बुजुर्गों के लिए यह ठंडा अत्यधिक चुनौतीपूर्ण साबित हो रही है।अचानक बढ़ी शीतलहर ने मजदूरों,छात्रों और दैनिक कामगारों को भी प्रभावित किया है। 



भारतीय मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक कोहरा और शीतलहर का प्रभाव जारी रहने की संभावना जताई है। रात और सुबह के समय तापमान में और गिरावट संभव है, ऐसे में स्कूल जाने वाले बच्चों और बीमार लोगों के लिए विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। स्वास्थ्य विभाग ने ठंड से बचाव के लिए गर्म कपड़े पहनने, ठंडी हवा में ज्यादा समय न बिताने, सार्वजनिक स्थानों पर अलाव और खानपान में सावधानी बरतने की अपील की है। 



ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से कम्बल का वितरण कराने की मांग की है, ताकि गरीब और जरूरतमंद ठंड से सुरक्षित रह सके।ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से अपील की है कि सार्वजनिक स्थानों पर अलाव व्यवस्था, कम्बल का वितरण राहत सामग्री आदि उपलब्ध कराई जाए, ताकि गरीब और जरूरतमंद ठंड से सुरक्षित रह सकें।


ट्रेंडिंग