राहुल गांधी नागरिकता मामले की लखनऊ में होगी अब सुनवाई,वादी ने कहा था जान को खतरा है

राहुल गांधी नागरिकता मामले की लखनऊ में होगी अब सुनवाई,वादी ने कहा था जान को खतरा है

17 Dec 2025 |  4

 



लखनऊ।रायबरेली से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की नागरिकता को लेकर दाखिल आपराधिक परिवाद की सुनवाई अब लखनऊ में होगी।इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने यह आदेश देते हुए मामले को रायबरेली से लखनऊ स्थानांतरित कर दिया है।यह फैसला भाजपा कार्यकर्ता एस विग्नेश शिशिर की ओर से दाखिल याचिका पर सुनवाई के बाद लिया गया।उन्होंने अदालत को बताया था कि रायबरेली में मामले की पैरवी करने के दौरान उन्हें जान का खतरा है,जिसके चलते उन्होंने केस को किसी सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित करने की मांग की थी।



दरअसल भाजपा कार्यकर्ता एस विग्नेश शिशिर ने राहुल गांधी की कथित ब्रिटिश नागरिकता को लेकर सवाल उठाए हैं। उसके द्वारा दाखिल अपराधिक परिवाद पर सुनवाई रायबरेली की विशेष कोर्ट में चल रही है।इस पर शिशिर ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल करके आग्रह किया था कि यह केस लखनऊ की विशेष अदालत में ट्रांसफर किया जाए क्योंकि उन्हें रायबरेली में उसकी जान को खतरा है।वादी की याचिका बुधवार को न्यायमूर्ति बृजराज सिंह की एकल पीठ के समक्ष सुनवाई के लिए सूचीबद्ध हो गई। इसके बाद आज कोर्ट अपना फैसला सुनाया।



याचिकाकर्ता ने यह भी कहा था कि स्थानीय परिस्थितियों के कारण निष्पक्ष सुनवाई संभव नहीं हो पा रही है। वादी ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए हाईकोर्ट से रायबरेली की अदालत में चल रहे परिवाद को लखनऊ की विशेष अदालत में ट्रांसफर करने की गुहार की थी, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया।


ट्रेंडिंग