युवा प्रेस क्लब चौपारण के पत्रकारों का वनभोज सह मिलन समारोह हुआ संपन्न,आपसी समन्वय,एकजुटता और सौहार्द का दिखा अनूठा संगम

युवा प्रेस क्लब चौपारण के पत्रकारों का वनभोज सह मिलन समारोह हुआ संपन्न,आपसी समन्वय,एकजुटता और सौहार्द का दिखा अनूठा संगम

16 Dec 2025 |  12

 



पूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि,चौपारण,हजारीबाग। चौपारण प्रखंड युवा प्रेस क्लब की ओर से प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण जवाहर घाट में वन भोज सह मिलन समारोह का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा प्रेस क्लब चौपारण के अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह ने की। 



इस आयोजन में क्लब से जुड़े सभी सदस्यों के साथ जिला प्रेस क्लब के प्रतिनिधियों की भी गरिमामयी उपस्थिति रही, जिससे कार्यक्रम की महत्ता और बढ़ गई।वन भोज कार्यक्रम के दौरान पत्रकार साथियों ने विभिन्न प्रकार के लजीज व्यंजनों का आनंद लिया।साथ ही आपसी संवाद,विचार-विमर्श और मनोरंजन के माध्यम से पत्रकारों के बीच आपसी संबंधों को और मजबूत किया गया।डीजे की मधुर धुनों पर पत्रकार साथियों ने जमकर नृत्य किया,जिससे पूरा वातावरण उल्लास और उमंग से भर उठा।



इस अवसर पर युवा प्रेस क्लब के केंद्रीय सदस्य विशाल सिन्हा ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन संगठन के भीतर आपसी भाईचारे,सहयोग और एकजुटता को मजबूत करते हैं। सिन्हा ने कहा कि पत्रकारिता के व्यस्त और चुनौतीपूर्ण माहौल में ऐसे आयोजन मानसिक स्फूर्ति प्रदान करते हैं तथा संगठन को नई ऊर्जा देते हैं।



कार्यक्रम में युवा प्रेस क्लब के केंद्रीय सदस्य विशाल सिन्हा, सचिव मनीष सिन्हा, कोषाध्यक्ष बीजू गहलोत सहित राकेश सिन्हा, रणधीर राणा, बच्चू राणा, अजीत सिंह, धीरज सिंह, अमित सिंह, शंकर रविदास, अखिलेश पांडेय, शेखर पांडे, रामसेवक राणा, पवन सिंह समेत कई वरिष्ठ और युवा पत्रकार उपस्थित थे। सभी ने कार्यक्रम को सफल और यादगार बताया।



अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि युवा प्रेस क्लब चौपारण हमेशा पत्रकारों के हित,सम्मान और संगठन की मजबूती के लिए कार्य करता रहा है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी इस तरह के सामाजिक, सांस्कृतिक और संगठनात्मक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, ताकि पत्रकारों के बीच आपसी समन्वय और सहयोग को और सशक्त बनाया जा सके।



कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित पत्रकारों ने आयोजन की सराहना करते हुए इसे सफल बनाने में योगदान देने वाले साथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।


ट्रेंडिंग